Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UK में अप्रैल के अंत तक Omicron से 75,000 लोगों की हो सकती है मौत- स्टडी

UK में अप्रैल के अंत तक Omicron से 75,000 लोगों की हो सकती है मौत- स्टडी

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन और दक्षिण अफ्रीका के स्टेलनबोश यूनिवर्सिटी में हुई स्टडी

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>UK में अप्रैल के अंत तक Omicron से 75,000 लोगों की हो सकती है मौत- स्टडी</p></div>
i

UK में अप्रैल के अंत तक Omicron से 75,000 लोगों की हो सकती है मौत- स्टडी

(फोटो: Pixabay)

advertisement

अगर सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय नहीं किए गए तो अगले साल अप्रैल तक यूनाइटेड किंगडम में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के कारण 25,000 से 75,000 लोगों की जान जा सकती है. यह दावा UK की एक नई स्टडी में किया गया है.

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन और दक्षिण अफ्रीका के स्टेलनबोश विश्वविद्यालय के रिसर्चर द्वारा किए गए नए अध्ययन ने ओमिक्रॉन वेरिएंट की ट्रांसमिशन क्षमता और वैक्सीन के बूस्टर डोज लगाए जाने जैसे विभिन्न परिदृश्यों पर विचार करते हुए कई अनुमान लगाए हैं.

गौरतलब है कि शनिवार, 11 दिसंबर को 600 से अधिक नए मामलों की पुष्टि के साथ, यूनाइटेड किंगडम दुनिया के किसी भी देश की तुलना में ओमिक्रॉन वेरिएंट का सबसे तेज प्रसार देख रहा है. मालूम हो कि इस वेरिएंट का अपुष्ट प्रसार इससे भी बहुत अधिक हो सकता है.

स्टडी में क्या कहा गया है ?

स्टडी के अनुसार सबसे आशावादी परिदृश्य में- कम प्रतिरक्षा से बचने औ बूस्टर डोज की उच्च प्रभावकारिता- हॉस्पिटल में भर्ती होने की दर बढ़कर उस पीक के 60 प्रतिशत तक जा सकती है, जो यूके ने इस साल जनवरी में देखी थी. यानि यूके में आशावादी परिदृश्य में भी हर दिन लगभग 3,800 लोगों के हॉस्पिटल में भर्ती होने की संभावना जताई गयी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्टडी में कहा गया है कि परिणामों से पता चलता है कि इंग्लैंड में Omicron वेरिएंट (B.1.1.1.529) की शुरूआत से SARS-CoV2 (कोविड-19) के प्रसार में पर्याप्त वृद्धि होगी, जो सख्त नियंत्रण उपायों के अभाव में, दर्ज किए गए मामलों की तुलना में काफी अधिक मामले दर (केस रेट) की क्षमता रखता है.

हालांकि Omicron वेरिएंट यूरोप में तेजी से फैल गया है, विशेष रूप से यूके और डेनमार्क में, इसके अभी भी कोई संकेत नहीं हैं कि इससे अधिक गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. अब तक के सभी सबूत यह सुझाव दे रहे हैं कि डेल्टा वेरिएंट की तुलना में इससे खतरा कम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT