advertisement
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने दुनियाभर के देशों में दहशत फैला दी है. इससे बचने के लिए तमाम देश अब तरह-तरह की पाबंदियां लगा रहे हैं. अमेरिका ने भी अपने नए नियम जारी कर दिए हैं. अगले हफ्ते से अमेरिका में ये नियम लागू होंगे. जिसमें कड़ी टेस्टिंग और अन्य नियम शामिल होंगे.
अमेरिकी सरकार के एक अधिकारी की तरफ से बताया गया कि, जल्द राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना की नई गाइडलाइन को लेकर ऐलान करेंगे. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने वाले सभी विदेशी यात्रियों को अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, लेकिन यात्री को अमेरिका की यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले आई नेगेटिव रिपोर्ट देनी जरूरी है.
यानी अगर आप अमेरिका आज पहुंचे हैं तो इससे 24 घंटे पहले की कोरोना रिपोर्ट आपको दिखान होगी, जिसमें आपका रिजल्ट नेगेटिव होना चाहिए. बताया गया है कि ये सभी तरह के पैसेंजर्स पर लागू होगा. फिर चाहे वो वैक्सीनेटेड ही क्यों न हों, सभी को इस प्रोसेस से गुजरना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)