Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फाइजर का दावा- 'ओमिक्रॉन वेरिएंट से बचाव कर सकती है हमारी बूस्टर डोज'

फाइजर का दावा- 'ओमिक्रॉन वेरिएंट से बचाव कर सकती है हमारी बूस्टर डोज'

यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, कनाडा, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी समेत कई देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए.

IANS
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>कोविड की नई लहर की आशंका जताई जा रही है</p></div>
i

कोविड की नई लहर की आशंका जताई जा रही है

(फोटो: Pixabay)

advertisement

फाइजर ने 8 दिसंबर को घोषणा करते हुए कहा कि उसकी एमआरएनए वैक्सीन की तीसरी खुराक कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट से बचाव कर सकती है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक प्रारंभिक प्रयोगशाला अध्ययन के परिणामों से पता चला है कि फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन (बीएनटी162बी2) से प्रेरित सीरम एंटीबॉडी तीन खुराक के बाद सार्स-सीओवी-2 ओमिक्रॉन वेरिएंट को बेअसर कर देती है.

कंपनी के अनुसार, तीसरी खुराक कई स्पाइक प्रोटीन के खिलाफ सीडी8प्लस टी सेल के स्तर को दृढ़ता से बढ़ाती है, जिन्हें गंभीर बीमारी से सुरक्षा के साथ सह-संबंधित (को-रिलेट) माना जाता है.

ओमिक्रॉन के खिलाफ अपनी वैक्सीन के प्रभावीकरण को लेकर बायोएनटेक और फाइजर प्रोड्यूसर्स ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि वैक्सीन की दोनों खुराक एंटीबॉडी को थोड़ा कम विकसित करती हैं, लेकिन तीसरी खुराक (बूस्टर डोज) से व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी 25 प्रतिशत और बढ़ जाता है. कुल मिलाकर वैक्सीन के तीसरी डोज लगाते ही शरीर में ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए एंटीबॉडी सक्षम हो जाती है.

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले पाए जाने के साथ ही केंद्र और राज्य सतर्क हैं सभी के जेहन में सवाल है कि क्या वैक्सीन इस नए खतरनाक वेरिएंट के खिलाफ कारगर है या नहीं? इस पर बायोएनटेक और फाइजर ने लैब में परीक्षण के बाद दावा किया है कि उनके कोविड-19 वैक्सीन के तीन शॉट नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को बेअसर करने में सक्षम हैं.

कंपनी के अनुसार, जिन लोगों ने एक महीने पहले वैक्सीन की बूस्टर डोज ली थी, उनकी एंटीबॉडी ओमिक्रॉन वेरिएंट से लड़ने के लिए सक्षम है. कंपनी ने कहा है कि वैक्सीन की दो खुराक लेना ही पर्याप्त नहीं है। इसके लिए इसकी तीसरी खुराक लेनी पड़ेगी.

इसकी दो खुराक ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए अपर्याप्त बताई गई हैं, लेकिन तीसरी डोज के साथ ही संक्रमण से बचाव बताया जा रहा है.

हालांकि, कंपनी का मानना है कि टीका लगाए गए व्यक्तियों को अभी भी बीमारी के गंभीर वेरिएंट से बचाया जा सकता है और विश्व स्तर पर ओमिक्रॉन के खिलाफ वास्तविक विश्व प्रभावशीलता की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.

अतिरिक्त अध्ययनों के डेटा से संकेत मिलता है कि फाइजर और बायोएनटेक की मौजूदा कोविड-19 वैक्सीन के साथ एक बूस्टर एंटीबॉडी टाइटर्स को 25 गुना बढ़ा देता है.

फाइजर के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बौर्ला ने एक बयान में कहा, हालांकि टीके की दो खुराक अभी भी ओमिक्रॉन स्ट्रेन के कारण होने वाली गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान कर सकती हैं, लेकिन इन प्रारंभिक आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि हमारे टीके की तीसरी खुराक से सुरक्षा में सुधार होता है.

बायोएनटेक के सीईओ और सह-संस्थापक उगुर साहिन ने कहा, दुनिया भर में व्यापक टीकाकरण और बूस्टर अभियान हमें हर जगह लोगों की बेहतर सुरक्षा और सर्दियों के मौसम में मदद कर सकते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी एक अडेपटिड वैक्सीन पर काम करना जारी रखेगी, जो ओमिक्रॉन-प्रेरित कोविड-19 बीमारी के खिलाफ उच्च स्तर की सुरक्षा के साथ-साथ मौजूदा टीके की तुलना में लंबे समय तक सुरक्षा को प्रेरित करने में मदद करेगी.

इस बीच, दक्षिण अफ्रीकी शोधकर्ताओं के नेतृत्व में एक अध्ययन से पता चला है कि फाइजर की कोविड वैक्सीन मूल वायरस की तुलना में नए सुपर म्यूटेंट ओमिक्रॉन के मुकाबले 40 गुना कम प्रभावी हो सकती है.

अफ्रीका हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक वायरोलॉजिस्ट प्रोफेसर एलेक्स सिगल, जिन्होंने शोध का नेतृत्व किया है, ने कहा कि वैक्सीन एंटीबॉडी से बचने की ओमिक्रॉन की क्षमता अपूर्ण है.

मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की ओर से भी आने वाले दिनों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के संबंध में प्रयोगशाला परिणाम जारी करने की उम्मीद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT