Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना पर PM नरेंद्र मोदी की बड़ी बैठक,'ओमिक्रॉन' को लेकर अलर्ट रहने को कहा

कोरोना पर PM नरेंद्र मोदी की बड़ी बैठक,'ओमिक्रॉन' को लेकर अलर्ट रहने को कहा

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भारत सहित कई देशों में चिंता

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी</p></div>
i

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

शनिवार, 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में चिंता जताई.

उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में पाया गया कोरोना का नया वैरिएंट Omicron भारत के लिए चिंता का विषय है.

पीएम मोदी ने विदेशी यात्रियों के लिए प्रतिबंध को आसान बनाने को लेकर अधिकारियों को समीक्षा करने का भी निर्देश दिया.

Covid-19 के खतरों को लेकर हुई इस मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने पीएम मोदी को नए वेरिएंट ओमिक्रॉन और इसके भारत पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों के बारे में जानकारी दी.

पीएम मोदी ने अधिकारियों को कोरोना से संबंधित नए मामलों की रोकथाम और सक्रिय निगरानी जारी रखने का निर्देश दिया.

मीटिंग के दौरान नरेन्द्र मोदी ने यह भी कहा कि भारत आने वाले सभी इन्टरनेशनल यात्रियों की मॉनिटरिंग और गाइडलान्स के अनुसार उनका कोरोना टेस्ट करवाना बेहद जरूरी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PMO द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने नए सबूतों को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की भी बात कही.

मीटिंग के दौरान पीएम मोदी को जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयासों और देश में पाए जाने वाले नए वेरिएंट्स की जानकारी दी गई, जिसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि कम्युनिटी नॉर्म्स और विदेशों से आने वाले यात्रियों के आधार पर जीनोम सैंपल लिए जाएं.

उन्होंने कहा कि INSACOG के तहत प्रयोगशालाओं के नेटवर्क के माध्यम से इनका परीक्षण किया जाए.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को राज्य और जिला स्तरों पर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने का भी निर्देश दिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि उन राज्यों को सभी जरूरी टेक्निकल सहायता प्रदान काराई जाएं, जहां पर कोरोनावायरस से संबंधित अधिक मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में पाए गए नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बारे में WHO की ओर से कहा गया है कि यह अत्यधिक तेजी से फैलने वाला कोरोना वैरिएंट है और यह कोरोना के पुराने वैरिएंट डेल्टा से ज्यादा खतरनाक हो सकता है.

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन अभी तक दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, बोत्सवाना, इजराइल और बेल्जियम में रिपोर्ट किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT