advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अभी गर्भवती और दूध पिलाने वाली महिलाएं COVID-19 वैक्सीन न लगवाएं क्योंकि उन्हें अभी तक किसी भी वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
दरअसल, मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लेटर लिखकर COVID-19 वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को लेकर यह बताया है कि क्या किया जाए और क्या न किया जाए. उसने कहा है:
इन मामलों में रिकवरी के बाद 4-8 हफ्ते के लिए टीकाकरण को टालने के लिए कहा गया है:
बता दें कि भारत में COVID-19 टीकाकरण का पहला फेज 16 जनवरी से शुरू होगा. COVID-19 वैक्सीन की बात करें तो देश के ड्रग रेग्युलेटर ने इमरजेंसी यूज के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि COVID-19 का टीका 28 दिनों के अंतर पर लगेगा और दूसरा टीका लगने के 14 दिनों के बाद उसका असर शुरू होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)