advertisement
पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में मौजूदा कोविड-19 प्रतिबंधों को 30 सितंबर तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही पंजाब सरकार के कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य करते हुए आदेश पारित किया गया है. मेडिकल के अलावा किसी भी अन्य कारण से COVID-19 वैक्सीन का पहला डोज लेने में विफल रहने वाले पंजाब सरकार के कर्मचारियों को 15 सितंबर के बाद अनिवार्य रूप से छुट्टी पर भेजा जाएगा.
आगे आने वाले त्योहारों के सीजन को देखते हुए सभी सार्वजनिक सभाओं (राजनीतिक सहित) पर अधिकतम 300 लोगों के शामिल होने की सीमा निर्धारित कर दी गयी है. इसमें मास्क पहनने के साथ-साथ सामाजिक दूरी को सख्ती से लागू करना शामिल है.
इस बीच भारत ने नए कोरोना केसों में भारी गिरावट (लगभग 19%) दर्ज की है. 10 सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 34,973 नए मामले आये हैं जिससे कुल कोविड -19 की संख्या 3,31,74,954 हो गई.
जबकि पंजाब सरकार के बुलेटिन के अनुसार, पंजाब में 9 सितंबर को कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हो गई और 29 नए मामलों ने राज्य की संक्रमण संख्या को 6,00,940 तक पहुंचा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)