advertisement
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने COVID-19 वैक्सीन कोविशील्ड की 78 करोड़ खुराक की आपूर्ति की है और इसका लक्ष्य अक्टूबर के महीने में लगभग 21.50 करोड़ और वैक्सीन की आपूर्ति करना है.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर महीने में केन्द्र सरकार के लक्ष्य में 27-28 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध कराना है. इसी के साथ अक्टूबर मध्य तक 100 करोड़ टीकाकरण का आकड़ा पूरा करने की संभावना है.
भारत ने सितंबर महीने में 25 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खरीद की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट नवंबर से Zydus Cadila’s की वैक्सीन और बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन खुराकों को शुरू करने जा रहा है, जिससे एक महीने में 28 करोड़ खुराकों के साथ आंकड़े में बढ़ोतरी आएगी.
भारत में टीकाकरण शुरू होने के बाद से पांच बार एक करोड़ से अधिक खुराकें रिपोर्ट की गयी हैं, और कुल 89 करोड़ से अधिक खुराक पूरी हुयी है.
शुक्रवार को भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 89.67 करोड़ को पार कर गया है, और शाम 7 बजे तक 62 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराकें दी जा चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)