Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20193 साल तक के बच्चों के लिए अगले 6 महीने में आएगी कोरोना वैक्सीन- अदार पूनावाला

3 साल तक के बच्चों के लिए अगले 6 महीने में आएगी कोरोना वैक्सीन- अदार पूनावाला

तीन साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों में Covovax वैक्सीन ने ट्रायल के दौरान अच्छे परिणाम दिखाए हैं- आदर पूनावाला

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
SII के सीईओ अदार पूनावाला
i
SII के सीईओ अदार पूनावाला
(फोटो: IANS)

advertisement

भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) अगले 6 महीने में बच्चों के लिए कोविड​​​​-19 वैक्सीन- Covovax- लॉन्च करने की योजना बना रही है. यह जानकारी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने मंगलवार, 14 दिसंबर को भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में दी.

अदार पूनावाला ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि, तीन साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों में Covovax वैक्सीन ने ट्रायल के दौरान अच्छे परिणाम दिखाए हैं.

"हमारी वैक्सीन 6 महीने में लॉन्च की जाएगी.. ये अंडर ट्रायल है और 3 वर्ष की आयु तक इसने सभी तरह से एक्सीलेंट डेटा दिखाया है."

गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) Covovax वैक्सीन के अलावा, जिसे वह पहले ही इंडोनेशिया जैसे देशों को निर्यात कर चुका है, एस्ट्राजेनेका और स्पुतनिक वैक्सीन भी बनाता है.

वैक्सीन उत्पादन में कटौती करेगा सीरम इंस्टीट्यूट

सीरम इंस्टीट्यूट का एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का मासिक उत्पादन अप्रैल से लगभग चौगुना बढ़ कर 250 मिलियन डोज हो गया है. लेकिन अब कमजोर मांग के कारण इस उत्पादन को अस्थायी रूप से आधा करने की घोषणा सीईओ ने की.

अदार पूनावाला ने कहा कि, कई देशों में आबादी के केवल एक हिस्से को वैक्सीन लगाए जाने के बावजूद वर्तमान में वैश्विक स्तर पर वैक्सीन की आपूर्ति कहीं अधिक है.

"वैश्विक स्तर पर, भारत सहित, सप्लाई ने डिमांड को पछाड़ दिया है…कुछ देशों ने केवल 10% या 15% आबादी को ही वैक्सीन लगाया है जबकि उन्हें वास्तव में 60-70% तक जाने की आवश्यकता है.”
आदर पूनावाला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT