Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘टीकाकरण में कमीशन’:तेजस्वी और उनके रिश्तेदार की गिरफ्तारी की मांग

‘टीकाकरण में कमीशन’:तेजस्वी और उनके रिश्तेदार की गिरफ्तारी की मांग

तेजस्वी सूर्या के नजदीकी रिश्तेदार और विधायक रवि सुब्रमण्या ने किया आरोपों से इनकार

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
बेंगलुरु दक्षिण से BJP सांसद तेजस्वी सूर्या
i
बेंगलुरु दक्षिण से BJP सांसद तेजस्वी सूर्या
(फोटो: IANS)

advertisement

कांग्रेस ने एक कथित ऑडियो टेप का हवाला देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक के एक निजी अस्पताल में COVID-19 वैक्सीन की खुराकों पर कमीशन लिया जा रहा है और इसमें बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के नजदीकी रिश्तेदार और विधायक रवि सुब्रमण्या की ‘‘सीधे तौर पर संलिप्तता’’ है.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी के इन दोनों नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए, उनकी लोकसभा और विधानसभा की सदस्यता को रद्द किया जाना चाहिए.

शनिवार, 29 मई को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप सामने आया, जिसमें कथित तौर पर, एक सोशल वर्कर एचएम वेंकटेश अपने बेटे का टीकाकरण कराने के खर्च के बारे में पूछताछ करते हुए सुनाई दे रहे हैं, बेंगलुरु के एक अस्पताल से एक महिला कमीशन के रूप में 700 रुपये (प्रति खुराक) का भुगतान रवि सुब्रमण्या को किए जाने के बारे में बताते हुए सुनाई दे रही है. हालांकि इस क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वेंकटेश ने यह कॉल शुक्रवार, 28 मई की शाम को करने का दावा किया है. हालांकि, अस्पताल के स्टाफ ने कहा है कि उनका इस कॉल या ऑडियो क्लिप से कोई लेना-देना नहीं है.

वेंकटेश ने बताया, ''मैंने अभी तक अपना टीकाकरण नहीं करवाया है. मैं एक वरिष्ठ नागरिक हूं, मैं उन लंबी कतारों में इंतजार नहीं कर सकता. लेकिन मैं अपने बेटे के लिए चिंतित हूं. मैं चाहता हूं कि वह टीका लगवाए.''

इस बीच, इंडिया टुडे ने बताया है कि एक्टिविस्ट ने तेजस्वी सूर्या और रवि सुब्रमण्या के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है.

वेंकटेश का कहना है कि अगर उनके मोबाइल फोन पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की जांच की जाती है, तो पता चल जाएगा कि कौन झूठ बोल रहा है.

सुब्रमण्या ने किया आरोपों से इनकार

सुब्रमण्या ने ट्वीट के जरिए और कर्नाटक की स्थानीय मीडिया से बातचीत में अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व उनके नाम गलत ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं.

बता दें कि इस मामले पर पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘कर्नाटक के एक निजी अस्पताल की सुपरवाइजर ऑडियो में यह कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि टीके की एक खुराक की कीमत 900 रुपये वसूली जा रही है क्योंकि इसमें 700 रुपये सुब्रमण्या को देने होते हैं.’’

उन्होंने यह दावा भी किया कि सूर्या ने इस निजी अस्पताल में टीकाकरण को होर्डिंग के जरिए प्रचारित-प्रसारित किया.

(PTI के इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 May 2021,11:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT