advertisement
कांग्रेस ने एक कथित ऑडियो टेप का हवाला देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक के एक निजी अस्पताल में COVID-19 वैक्सीन की खुराकों पर कमीशन लिया जा रहा है और इसमें बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के नजदीकी रिश्तेदार और विधायक रवि सुब्रमण्या की ‘‘सीधे तौर पर संलिप्तता’’ है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी के इन दोनों नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए, उनकी लोकसभा और विधानसभा की सदस्यता को रद्द किया जाना चाहिए.
वेंकटेश ने यह कॉल शुक्रवार, 28 मई की शाम को करने का दावा किया है. हालांकि, अस्पताल के स्टाफ ने कहा है कि उनका इस कॉल या ऑडियो क्लिप से कोई लेना-देना नहीं है.
वेंकटेश ने बताया, ''मैंने अभी तक अपना टीकाकरण नहीं करवाया है. मैं एक वरिष्ठ नागरिक हूं, मैं उन लंबी कतारों में इंतजार नहीं कर सकता. लेकिन मैं अपने बेटे के लिए चिंतित हूं. मैं चाहता हूं कि वह टीका लगवाए.''
वेंकटेश का कहना है कि अगर उनके मोबाइल फोन पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की जांच की जाती है, तो पता चल जाएगा कि कौन झूठ बोल रहा है.
सुब्रमण्या ने ट्वीट के जरिए और कर्नाटक की स्थानीय मीडिया से बातचीत में अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व उनके नाम गलत ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं.
उन्होंने यह दावा भी किया कि सूर्या ने इस निजी अस्पताल में टीकाकरण को होर्डिंग के जरिए प्रचारित-प्रसारित किया.
(PTI के इनपुट्स समेत)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)