Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Omicron: हरियाणा में 12 जनवरी तक यूनिवर्सिटी-कॉलेज बंद

Omicron: हरियाणा में 12 जनवरी तक यूनिवर्सिटी-कॉलेज बंद

बाकी स्टाफ यूनिवर्सिटी-कॉलेज आ सकेगा और ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Omicron: हरियाणा में 12 जनवरी तक यूनिवर्सिटी-कॉलेज बंद</p></div>
i

Omicron: हरियाणा में 12 जनवरी तक यूनिवर्सिटी-कॉलेज बंद

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट)

advertisement

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए "महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा" के तहत प्रदेश के विश्वविद्यालयों (universities) में फिजिकल क्लासेज पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

इससे पहले हरियाणा सरकार ने पांच जिलों में स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघर बंद करने के आदेश दिये थे.

किन पांच जिलों में ज्यादा पाबंदी?

हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला और पंचकूला जिलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी.

  • इन जिलों में सभी सिनेमा हॉल बंद रहेंगे

  • मार्केट और मॉल शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे

  • खिलाड़ियों के अलावा तमाम लोगों के लिए स्विमिंग पूल बंद

  • बार और रेस्टोरेंट में कैपेसिटी के 50% तक लोग ही बैठेंगे

  • जरूरत की चीजों के अलावा तमाम ऑफिसों में 50% हाजिरी की सलाह

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विवाह और बाकी कार्यक्रमों के लिए संख्या निर्धारित

राज्य के सभी जिलों में होने वाले पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सरकार ने शामिल होने वालों की संख्या तय की है. अब अगले आदेशों तक अंतिम संस्कार में 50 और शादी समारोह में 100 व्यक्तियों से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Jan 2022,08:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT