Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू शुरू, शादी समारोह के लिए भी संख्या तय

यूपी में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू शुरू, शादी समारोह के लिए भी संख्या तय

मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी नाइट कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया गया है

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
कोरोना से निपटने के लिए कर्फ्यू
i
कोरोना से निपटने के लिए कर्फ्यू
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

कोरोना वायरस (COVID 19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में 25 दिसंबर से कोरोना नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी नाइट कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया गया है.

शादी समारोह में 200 लोगों की इजाजत

अब प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कोरोना कर्फ्यू लागू होगा. इसके साथ ही अब शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति होगी. इनके आयोजनकर्ता को स्थानीय जिला तथा पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना भी देनी होगी.

कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन के चलते फिलहाल राज्य में स्थिति नियंत्रित है. बीते 24 घंटों में हुई एक लाख 91 हजार 428 सैंपल की जांच में कुल 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 12 लोग ठीक होकर कोरोना मुक्त भी हुए. शुक्रवार को प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 657 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

37 जिलों में एक भी कोविड मरीज नहीं हैं. बाजारों में मास्क नहीं तो सामान नहीं के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरुक करने को कहा गया है. निर्देशों में कहा गया है कि बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दे. सड़कों-बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य किया जाए. पुलिस बल लगातार गश्त करे. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए गांवों और शहरी इलाकों में निगरानी समितियों को दोबारा एक्टिव करने का निर्देश दिया गया है. बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग कराने, उनके स्वास्थ्य पर सतत नजर रखने, आवश्यकतानुसार लोगों को क्वारन्टीन करने और अस्पतालों में भर्ती कराने को कहा गया है.

19 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन

प्रदेश के सभी शासकीय- निजी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं की बारीकी से परखने का निर्देश दिया गया है. 19 करोड़ 14 लाख 94 हजार से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 14 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में पहले स्थान पर है. यहां 06 करोड़ 73 लाख 17 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है. 12 करोड़ 41 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है. इस प्रकार पटीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में से 84.23 फीसदी को पहली और 45.66 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT