advertisement
अमेरिका के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के वैक्सीन एडवाइजरी पैनल ने फाइजर वैक्सीन (Pfizer COVID-19 Vaccine) के इमरजेंसी इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में FDA वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे सकती है. अमेरिका में वैक्सीन को अप्रुवल मिलने के बाद हेल्थ केयर वर्कर और नर्सिंग स्टाफ को प्राथमिकता दी जाएगी. कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहे अमेरिका के लिए ये काफी राहत भरी खबर है.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, FDA शनिवार को वैक्सीन को मंजूरी दे सकता है. हालांकि, आखिरी समय पर कानूनी या ब्यूरोक्रेटिक जरूरतों के कारण इसमें देरी हो सकती है. रिपोर्ट में फेडरल अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि FDA के मंजूरी देने के 24 घंटों के अंदर वैक्सीन के 6.4 मिलियन डोज के शिपमेंट वेयरहाउस से जरूरी जगहों पर भेजे जाएंगे. इसमें से वैक्सीन की आधी खुराक को अगले डोज के लिए रखा जाएगा, जिसे पहले डोज के 21 दिनों बाद दिया जाना है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन के प्रोग्राम- ऑपरेशन वार्प स्पीड ने जुलाई में ही फाइजर वैक्सीन के 100 मिलियन डोज का प्री-ऑर्डर दे दिया था.
अमेरिका में पिछले कुछ दिनों में फिर एक बार कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार 9 दिसंबर को अमेरिका में 3000 मौतें दर्ज की गईं.
अमेरिका में कोरोना वायरस के 1.5 करोड़ से ज्यादा मामले हैं. अब तक करी 3 लाख लोगों की इस वायरस से जान जा चुकी है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है, जहां 35 हजार से ज्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे कनाडा ने फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 की वैक्सीन के इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को वैक्सीन को सहमति दिए जाने की बात सामने आई है.
फाइजर वैक्सीन की पहली खुराक के अगले हफ्ते तक कनाडा में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके एक या दो दिन के भीतर कनाडा के 14 प्रमुख शहरों में इन्हें भेजे जाने की योजना है, सबसे पहले प्राथमिकता की सूची में आने वाले लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. सरकार का कहना है कि उनका लक्ष्य साल 2021 के सितंबर तक अधिक से अधिक लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने का है.
2 दिसंबर को, यूके फाइजर/बायोएनटेक की कोविड वैक्सीन को इजाजत देने वाला पहला देश बन गया. 8 दिसंबर को, 90 साल की ब्रिटिश महिला मार्गरेट कीनन को ट्रायल के बाहर फाइजर COVID-19 वैक्सीन शॉट दिया गया. कीनन को सेंट्रल इंग्लैंड के कोवेंट्री में स्थिति एक अस्पताल में वैक्सीन की पहली खुराक दी गई.
बहरीन ने 4 दिसंबर को फाइजर/बायोएनटेक की वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए अनुमति दे दी है. हालांकि, बहरीन ने ये साफ नहीं किया है कि टीकाकरण की प्रक्रिया कब शुरू की जाएगी.
फाइजर/बायोएनटेक ने भारत में भी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को लेकर आवेदन किया है, लेकिन इसपर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)