advertisement
पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने नए कोविड प्रतिबंधों (Covid-19) की घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि राज्य में सोमवार, 3 जनवरी से सभी स्कूलों और कॉलेजों के साथ-साथ जिम और स्विमिंग पूल और ब्यूटी सैलून बंद रहेंगे. साथ ही सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों में उपस्थिति 50 प्रतिशत पर सीमित रहेगी.
राज्य ने 1 जनवरी को 4,512 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, जिसके बाद इसके सक्रिय कोरोना मामलों की कुल संख्या 13,300 तक पहुंच गयी है. देश में महाराष्ट्र और केरल के बाद पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक सक्रिय कोरोना मामले हैं.
3 जनवरी से लंदन से बंगाल तक की सीधी उड़ानें अस्थायी रूप से सस्पेंड
बिना जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों को रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाना होगा. पॉजिटिव पाए जाने वालों को RTPCR टेस्ट करवाना होगा.
सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और कॉम्प्लेक्स केवल 50% क्षमता के साथ काम कर सकते हैं. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे.
सभी सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम में अधिकतम 50 लोगों तक शामिल हो सकेंगे . शादी समारोहों में भी 50 गेस्ट की लिमिट होगी.
अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग हो सकेंगे शामिल.
लोकल ट्रेनें शाम 7 बजे तक 50% बैठने की क्षमता के साथ चलेंगी. उसके बाद कोई लोकल ट्रेनें नहीं चलेंगी.
50% क्षमता के साथ मेट्रो सामान्य समय से दौड़ेंगी.
5 जनवरी से दिल्ली और मुंबई से उड़ानों को केवल सोमवार और शुक्रवार, सप्ताह में दो बार अनुमति दी जाएगी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)