Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना वायरस के लैब से लीक होने की आशंका को खारिज करना जल्दबाजी: WHO चीफ

कोरोना वायरस के लैब से लीक होने की आशंका को खारिज करना जल्दबाजी: WHO चीफ

WHO महानिदेशक Tedros Adhanom Ghebreyesus ने कहा कि हमें इस बारे में पूरी जानकारी चाहिए

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>WHO महानिदेशक Tedros Adhanom Ghebreyesus</p></div>
i

WHO महानिदेशक Tedros Adhanom Ghebreyesus

(फोटो: IANS)

advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) चीफ ने माना है कि COVID-19 महामारी और एक लैब लीक के बीच तार जुड़े होने की आशंका को खारिज करना जल्दबाजी होगी. उन्होंने गुरुवार को कहा कि वैज्ञानिकों के कोरोना वायरस के स्रोत का पता लगाने के बीच वह चीन से और ज्यादा पारदर्शिता बरतने को कह रहे हैं.

आम तौर पर, इस मामले में ताकतवर सदस्य देशों से अलग राय रखने वाले WHO महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने अब रुख में बदलाव करते हुए कहा है कि COVID-19 के स्रोत का पता लगाने के लिए इस साल की शुरुआत में चीन गए अंतरराष्ट्रीय दल के लिए आंकड़े हासिल करना चुनौतीपूर्ण रहा था.

टेड्रोस ने कहा कि जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी चीन से उन सूचनाओं और आंकड़ों पर पारदर्शिता बरतने और सहयोग करने को कह रही है जो हमने महामारी के शुरुआती दिनों में मांगे थे. उन्होंने कहा कि इस बात को खारिज करने में जल्दबाजी दिखाई गई कि वायरस वुहान में चीन सरकार की लैब से निकला है. बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने मार्च में दी गई रिपोर्ट में कहा था कि वायरस के लैब से निकलने की आशंका बहुत ही कम है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
''यह सामान्य बात है. मैं खुद लैब टेक्नीशियन रहा हूं, मैं इम्युनोलॉजिस्ट हूं और मैंने प्रयोगशालाओं में काम किया है. प्रयोगशाला में हादसे होते हैं.''
टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस, WHO महानिदेशक

हाल के महीनों में इस विचार को बल मिला है कि वैश्विक महामारी शायद लैब से निकली है और संभवत: वायरस को बनाया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मई में अमेरिका को हासिल खुफिया जानकारियों की समीक्षा इस आशंका के लिहाज से भी करने को कहा था.

इंसान में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला चीन के शहर वुहान में सामने आया था. बहुत से वैज्ञानिकों को संदेह है कि कोरोना वायरस चमगादड़ों के जरिए पैदा हुआ है लेकिन यह इंसान तक किस तरह पहुंचा इस बारे में कुछ निश्चित नहीं पता चल पाया है.

टेड्रोस ने कहा कि ''हमारी प्रयोगशालाओं में क्या हुआ यह देखना बहुत जरूरी है'', ताकि यह पता लगाया जा सके कि वैश्विक महामारी का प्रयोगशाला से कोई संबंध है या नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''हमें जानकारी चाहिए, सीधी जानकारी, वैश्विक महामारी शुरू होने से पहले और बाद में इस प्रयोगशाला की स्थिति क्या थी.''

उन्होंने कहा कि चीन का सहयोग बेहद अहम है और ''अगर हमें पूरी जानकारी मिलती है तो हम प्रयोगशाला से संबंध की आशंका को खारिज कर सकते हैं.''

(PTI के इनपुट्स समेत)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT