advertisement
दुनियाभर में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. इस महामारी से फोरफ्रंट पर लड़ रहे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) का कहना है कि दुनियाभर में करोड़ों लोग इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. ये मौजूदा आंकड़े (3.5 करोड़ संक्रमित) से कहीं ज्यादा है. WHO का कहना है कि दुनिया की करीब 10% आबादी इससे इंफेक्ट हो सकती है.
WHO इमरजेंसी ऑपेशंस चीफ, माइक रायन ने सोमवार को कहा, "हमारा वर्तमान अनुमान हमें बताता है कि वैश्विक आबादी का लगभग 10 प्रतिशत इस वायरस से संक्रमित हो सकता है. ये देश के आधार पर अलग है. ये शहरी से ग्रामीण तक अलग है. ये विभिन्न समूहों के बीच अलग है. लेकिन इसका मतलब ये है कि दुनिया की अधिकतर आबादी खतरे में है."
WHO ने चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी का बढ़ना जारी रहेगी, लेकिन दुनियाभर में स्वास्थ्य कर्मचारियों के पास इसका संक्रमण रोकने और लोगों की जान बचाने के लिए पर्याप्त टूल हैं.
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना ट्रैकर के मुताबिक, दुनिया में 3.5 करोड़ लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 10 लाख लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है.
दुनिया में सबसे ज्यादा केस और मौतों के मामले, अमेरिका, भारत और ब्राजील में हैं. अमेरिका में 74 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 2 लाख की मौत हो गई है. भारत में भी कंफर्म केसों का आंकड़ा 66 लाख पार कर गया है, जिसमें से 1 लाख की मौत हो चुकी है. ब्राजील में भी कोरोना के करीब 50 लाख केस हैं, जिसमें से 1.46 लाख जान गंवा चुके हैं.
दुनिया के तमाम देशों में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए वैक्सीन बनाने पर काम चल रहा है. कई देशों में वैक्सीन ट्रायल काफी आगे पहुंच गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)