advertisement
देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) में गुरूवार को कोरोना(Covid19) से 43 लोगों की मौत हो गई है. यह दूसरी बार है जब दिल्ली में इतनी मौत दर्ज की गई हैं. इससे पहले जून 2020 में एक दिन में 44 लोगों की मौत हुई थीं. वहीं, दिल्ली में गुरूवार को 12,306 नए कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए,जो बुधवार को आए 13,785 मामलों की तुलना में 10.72 प्रतिशत कम है. पॉजिटिव रेट 23.8 फीसदी से गिरकर 21.48 फीसदी हो गई है.
दिल्ली में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों में काफी गिरावट देखी गई, सिवाए कल को छोड़कर जब राजधानी में स्पाइक देखा गया था.
शहर में मंगलवार को 11,684 मामले, सोमवार को 12,587, रविवार को 18,286, शनिवार को 20,718 जबकि शुक्रवार को 24,383 मामले दर्ज किए गए.सरकारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 68,730 है, जिसमें 53,593 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. रिकवरी रेट 94.64 फीसदी है.
पिछले 24 घंटों में 57,290 कोविड जांच की गई हैं. जो एक दिन पहले की तुलना में मामूली कम थी, इनमें से 43,447 आरटी-पीसीआर परीक्षण थे जबकि 13,843 एंटीजन परीक्षण थे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)