advertisement
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए 100 Mistakes of Modi नाम की एक किताब लॉन्च की है. इस किताब में मोदी की 100 गलतियां बताई गई हैं. शनिवार को महाराष्ट्र कांग्रेस ने ये किताब लॉन्च की. इस किताब में कार्टून के जरिए मोदी की गलतियों को गिनाया गया है.
इस किताब को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे, के सी वेणुगोपाल और अशोका चौहान ने साथ मिलकर लॉन्च किया.
‘100 मिस्टेक्स ऑफ मोदी’ की टैग लाइन है ‘बीजेपी के शिशुपाल’ इस किताब में पीएम नरेंद्र मोदी की पहली गलती राफेल डील को बताया गया है. इसके बाद जीएसटी को दूसरी और नोटबंदी को मोदी सरकार की तीसरी सबसे बड़ी गलती बताया गया है. इस बुक में मोदी सरकार की 100 गलतियों को सिलसिलेवार तरीके दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें- डियर राहुल, आपने न्याय (NYAY) कर दिया, अब उम्मीद (UMMEED) दिखाइए
कांग्रेस की ये योजना है कि चुनाव से पहले इस किताब को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके. पिछले कई महीनों से राफेल डील को लेकर खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी को घेरते रहे हैं, उन पर चौकीदार चोर कहकर हमला करते रहे हैं. अब कांग्रेस इस किताब के सहारे पीएम मोदी पर अटैक करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें-
राहुल गांधी अमेठी के साथ केरल के वायनाड से भी लड़ेंगे चुनाव
शिशुपाल महाभारत में ऐसा पात्र था, जिसके बारे में कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने उसके 100 अपराधों को क्षमा करने का वचन दिया था. शिशुपाल भगवान कृष्ण का अपमान करता रहा और जब 100 अपराध पूरे हो गए तब कृष्ण ने शिशुपाल का वध कर दिया.
ये भी पढ़ें-
राहुल से लेफ्ट खफा, पूछा- जंग BJP से तो वायनाड से क्यों लड़ रहे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined