मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अखिलेश यादव बोले- हम मायावती को PM बनाएंगे, वो हमें यूपी का CM 

अखिलेश यादव बोले- हम मायावती को PM बनाएंगे, वो हमें यूपी का CM 

अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में किया खुलासा

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
अखिलेश यादव और मायावती एक साथ
i
अखिलेश यादव और मायावती एक साथ
(फोटो: PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव अपने आखिरी दौर में हैं. ऐसे में सरकार बनाने और सत्ता पाने के लिए हर बड़े दल कोशिशों में जुट गए हैं. अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से एक बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि वो मायावती को पीएम बनते देखना चाहते हैं और मायावती उन्हें यूपी का सीएम बनाना चाहती हैं.

अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने ये बात कही. जब अखिलेश से सवाल पूछा गया कि क्या यह गठबंधन आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कायम रहेगा और अगर 23 मई को किसी भी पार्टी का बहुमत नहीं आता है तो गठबंधन का क्या रोल रहेगा? इसके जवाब में अखिलेश ने कहा-

क्यों नहीं, क्या आप नहीं जानते मैं यूपी का सीएम बनना चाहता हूं. मैं मायावती को पीएम बनने के लिए मदद दूंगा और वो मुझे यूपी का सीएम बनाने के लिए. यह काफी साफ समझौता और वादा है. मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि अगला पीएम कौन होगा ये महागठबंधन ही तय करेगा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महागठबंधन ही देश को बचा सकता है

अखिलेश यादव ने इस इंटरव्यू में अपने गठबंधन को एक साफ सुथरा गठबंधन बताया. उन्होंने कहा कि पीएममोदी के खिलाफ हमारा महागठबंधन लड़ रहा है. सिर्फ महागठबंधन ही बीजेपी से देश को बचा सकता है. ये सिर्फ एसपी-बीएसपी गठबंधन नहीं है, आरएलडी भी हमारे साथ है.

अखिलेश यादव से पिछले कई महीनों से एक ही सवाल पूछा जा रहा था कि आखिर वो पीएम उम्मीदवार किसे देखना चाहते हैं. लेकिन वो हमेशा इस सवाल पर बचते नजर आए और नतीजों का इंतजार करने की बात करते रहे. अब उन्होंने खुलकर मायावती को पीएम बनाने की बात कही है. 

अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन न करने पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, हमने कांग्रेस के साथ साल 2017 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया था. इस बार भी मैं कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर काफी पॉजिटिव था. लेकिन कांग्रेस काफी अप्रत्याशित पार्टी है. गठबंधन को लेकर सब कुछ ठीक था, लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत के बाद वो हमें भूल गए. बीजेपी की तरह कांग्रेस भी अपने विपक्षी दलों को नुकसान पहुंचाने में भरोसा करती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 May 2019,08:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT