मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केजरीवाल बोले, ‘मोदी जी क्या MLA खरीदकर सरकारें गिराओगे’

केजरीवाल बोले, ‘मोदी जी क्या MLA खरीदकर सरकारें गिराओगे’

अरविंद केजरीवाल ने लगाया पीएम मोदी पर खरीद फरोख्त का आरोप

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
अरविंद केजरीवाल ने लगाया पीएम मोदी पर खरीद फरोख्त का आरोप
i
अरविंद केजरीवाल ने लगाया पीएम मोदी पर खरीद फरोख्त का आरोप
(फोटो:PTI)

advertisement

बीजेपी पर एक बार फिर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगा है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली में विधायकों को खरीदकर सरकार गिराने का आरोप लगाया है. इस बार उन्होंने बीजेपी से पूछा है कि आप इतने विधायकों को खरीदने के लिए पैसा कहां से लाते हैं? इससे पहले बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के 14 विधायक पार्टी छोड़ना चाहते हैं.

'AAP वालों को खरीदना आसान नहीं'

अरविंद केजरीवाल ने विजय गोयल के बयान का जवाब देते हुए एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से पूछा है कि क्या विधायक खरीदकर सरकारें गिराओगे? केजरीवाल ने लिखा, 'मोदी जी, आप हर विपक्षी पार्टी के राज्य में MLA खरीद कर सरकारें गिराओगे? क्या यही आपकी जनतंत्र की परिभाषा है? और इतने MLA खरीदने के लिए इतना पैसा कहाँ से लाते हो? आप लोग पहले भी कई बार हमारे MLA खरीदने की कोशिश कर चुके हो. AAP वालों को खरीदना आसान नहीं.

इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी हमारे कुछ विधायकों के संपर्क में है. केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि विधायकों को खरीदने के लिए 10 करोड़ रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं. पीएम मोदी को ऐसा करना शोभा नहीं देता है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या बोले थे गोयल?

बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के 14 विधायक पार्टी छोड़ना चाहते हैं, क्योंकि पार्टी अपने उद्देश्य से भटक गई है. लेकिन बीजेपी के इन विधायकों के खरीदने की बात सरासर गलत है. हमारी तरफ से किसी को कोई ऑफर नहीं दिया गया. गोयल ने आम आदमी पार्टी के उन नेताओं का जिक्र भी किया जिन्होंने नाराज होकर पार्टी छोड़ी थी.

दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. बीजेपी के उम्मीदवारों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने भी अपने दमदार उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. भले ही कांग्रेस के साथ गठबंधन न हो, लेकिन फिर भी पार्टी को दिल्ली से कुछ सीटें जीतने की उम्मीद है. दिल्ली में छटे चरण के तहत 12 मई को मतदान होना है. लेकिन लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच ये विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला काफी तूल पकड़ता हुआ दिख रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT