advertisement
वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया
विधानसभा चुनाव 2021 के नतीजों से साफ है कि असम में बीजेपी एक बार फिर सरकार बना रही है. बीजेपी को अब असम के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करना होगा, जो इसलिए चुनौतीपूर्ण काम माना जा रहा है.
BJP पार्टी ने मौजूदा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का नाम मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर घोषित नहीं किया है.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीजेपी के असम प्रभारी जय पांडे से जब असम के अगले मुख्यमंत्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''हमारा संसदीय बोर्ड (इस पर) फैसला करेगा.'' इस बीच, राजनीतिक गलियारों में असम के अगले मुख्यमंत्री के लिए बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा का नाम भी प्रमुखता से सामने आ रहा है.
बीजेपी के अंदर की जानकारी रखने वालों के मुताबिक, सोनोवाल की छवि साफ है, लेकिन उनका सरमा जैसा दबदबा नहीं है. सरमा को नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में बीजेपी की अहम कड़ी के तौर पर देखा जाता है और उन्हें अमित शाह का भरोसेमंद नेता माना जाता है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टी नेतृत्व को अब सरमा को इनाम देना होगा, जिनसे राज्य और क्षेत्र में पार्टी को लेकर उनके योगदान के लिए शीर्ष पद का वादा किया गया था. पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बात पर फैसला करेंगे कि असम का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इस फैसले को सोनोवाल और सरमा, दोनों के राजनीतिक भविष्य के लिए काफी अहम माना जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)