advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर विपक्षी नेताओं के लिए अलग-अलग टर्म देकर उन पर हमला बोलते रहते हैं. जैसे कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहते हैं और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को ‘स्पीड ब्रेकर दीदी’ बोलते हैं. इसी तरह के और भी कई उदाहरण पीएम मोदी के चुनावी भाषणों में देखने को मिलते रहते हैं.
हालांकि, इस मामले में अब विपक्ष के नेता भी कम नजर नहीं आ रहे. वह पीएम मोदी के लिए नई-नई टर्म्स का इस्तेमाल कर उन्हें करारा जवाब देते दिख रहे हैं. नीचे पढ़िए विपक्ष के नेताओं ने हाल ही में पीएम मोदी के लिए गढ़ीं कौन-कौनसी टर्म्स:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पीएम मोदी को रिंग का बॉक्सर बताकर उन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''पिछले चुनाव में हिंदुस्तान ने रिंग में एक बॉक्सर डाला- नरेंद्र मोदी. 56 इंच की छाती वाला बॉक्सर रिंग में उतरा. रिंग में दूसरी तरफ बेरोजगारी, किसानों की समस्या और भ्रष्टाचार वाला बॉक्सर खड़ा था.''
इसके आगे उन्होंने कहा, ''भीड़ में हिंदुस्तान की जनता थी. नरेंद्र मोदी के कोच आडवाणी जी, उनकी टीम, गडकरी जी सब खड़े थे. देश ने कहा कि चलो भैया, बॉक्सर बेरोजगारी से लड़ेगा. किसानों की समस्या को ठीक करने के लिए लड़ेगा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगा. बॉक्सर रिंग में आता है और कोच के मुंह पर ही घूंसा मार देता है. आडवाणी जी चौंक गए. फिर वो अपनी टीम की तरफ भागा और सबको मारा.''
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने सोमवार को पीएम मोदी को ‘एक्सपायरी पीएम’ बताया था. ममता ने कहा था कि उन्होंने चक्रवाती तूफान ‘फानी’ पर बातचीत के लिए पीएम मोदी के फोन का जवाब इसलिए नहीं दिया था क्योंकि वह 'एक्सपायरी पीएम' के साथ मंच शेयर नहीं करना चाहतीं.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में पीएम मोदी को ‘180 डिग्री पीएम’ बताया था. उन्होंने कहा था, ''ये प्रधानमंत्री, 180 डिग्री प्रधानमंत्री हैं. जो कहते हैं, वो करते नहीं हैं. अच्छे दिन आए नहीं, 15 लाख रुपये आए नहीं, करोड़ों नौकरी आई नहीं. ये जो वादा करते हैं, उसके खिलाफ काम करते हैं.''
ये भी देखें- सरकार बनाने को लेकर विपक्षी पार्टियों में बातचीत जारी: सैम पित्रोदा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined