Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भीम आर्मी के चीफ का यू टर्न, कहा- नहीं लड़ूगा मोदी के खिलाफ चुनाव

भीम आर्मी के चीफ का यू टर्न, कहा- नहीं लड़ूगा मोदी के खिलाफ चुनाव

चंद्रशेखर ने कहा- ‘सतीश मिश्रा को काशी से उतारे गठबंधन, भीम आर्मी करेगी समर्थन’

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर
i
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर
(फोटोः PTI)

advertisement

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने कहा है कि वह अब वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे पहले चंद्रशेखर ने 13 मार्च को कहा था कि वह लोकसभा चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे.

चंद्रशेखर ने वाराणसी से चुनाव मैदान में ना उतरने की वजह भी बताई है. चंद्रशेखर ने कहा है कि उनका संगठन एसपी-बीएसपी गठबंधन का समर्थन करेगा, ताकि दलित वोट का बिखराव ना हो और बीजेपी को हराया जा सके.

मायावती ने लगाया था दलित वोट बांटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप

बता दें, बीती 31 मार्च को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर पर दलित वोट बांटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि चंद्रशेखर बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं.

चंद्रशेखर के हालिया कदम को बीएसपी चीफ के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है.

‘सतीश मिश्रा को काशी से उतारे गठबंधन, भीम आर्मी करेगी समर्थन’

भीम आर्मी चीफ ने यह भी कहा कि अगर एसपी-बीएसपी गठबंधन वाराणसी से बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को ब्राह्मण चेहरे के तौर पर मैदान में उतारता है तो भीम आर्मी एसपी-बीएसपी गठबंधन का समर्थन करेगी.

इससे पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने सतीश चंद्र मिश्रा पर मायावती को भड़काने और दलितों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था.

मैंने वाराणसी से चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मेरा कोई फैसला किसी भी तरह से बीजेपी या मोदी को मजबूत करे. हम सभी चाहते हैं कि बीजेपी हारे. 

चंद्रशेखर ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके चुनाव मैदान में उतरने से मोदी की उम्मीदवारी मजबूत हो.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चंद्रशेखर ने दिया मायावती की आलोचनाओं का जवाब

मायावती की ओर से उनकी आलोचना किए जाने पर उन्होंने कहा, "हमारे अपने लोग हमें बीजेपी का एजेंट कह रहे हैं, लेकिन मैं अब भी चाहता हूं कि वह (मायावती) प्रधानमंत्री बनें."

चंद्रशेखर ने कहा अगर एसपी-बीएसपी गठबंधन सतीश मिश्रा को वाराणसी से उम्मीदवार बनाता है तो उन्हें सवर्णों का वोट भी मिल सकता है.

अखिलेश यादव पर निशाना

इससे पहले चंद्रशेखर ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर "दलितों पर अत्याचार करने वालों को बढ़ावा देने के लिए" जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा, “उनके (अखिलेश) पिता संसद में कहते हैं कि वह चाहते हैं कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. वे बीजेपी के एजेंट हैं, मैं नहीं.”

वे मुझे एजेंट करार देकर सवाल उठा रहे हैं. हां, मैं बीआर अंबेडकर का एजेंट हूं. अगर मेरे अपने लोग मेरे रास्ते में नहीं होते, तो मैं आपको (अखिलेश) दिखा देता कि अगर हम आपको वोट दे सकते हैं, तो हम वह आपको नीचे भी खींच सकते हैं.

चंद्रशेखर ने पिछले महीने दिल्ली में बुलाई गई एक रैली के दौरान कहा था कि वह वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

(इनपुटः PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT