Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019: Phase 2 के दिग्गज उम्मीदवार,जानें किसमें कितना है दम

चुनाव 2019: Phase 2 के दिग्गज उम्मीदवार,जानें किसमें कितना है दम

दूसरे चरण में हेमा मालिनी से लेकर राज बब्बर जैसे नेताओं की किस्मत होगी ईवीएम में कैद

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
दूसरे फेज में इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
i
दूसरे फेज में इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
(फोटो:PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बुधवार को दूसरे चरण का मतदान होगा. 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है. लेकिन अब दूसरे चरण में भी कई राजनीतिक दलों के दिग्गज उम्मीदवारों की परीक्षा है. कल 95 सीट के लिए लोकसभा चुनाव होंगे जिनमें 12 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी शामिल हैं. जानिए दूसरे चरण में किन बड़े उम्मीदवारों पर होगी नजर और किसका पलड़ा है कितना भारी.

उत्तर प्रदेश से ये हैं बड़े चेहरे

गुरुवार को उत्तर प्रदेश से 85 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें नगीना (7), अमरोहा (10), बुलंदशहर (9), अलीगढ़ (14), हाथरस (8), मथुरा (13), आगरा (9) और फतेहपुर सीकरी (15) की सीटें शामिल हैं.

वहीं प्रदेश में बड़े चेहरों की बात करें तो बॉलीवुड में बसंती से लेकर ड्रीम गर्ल तक के नामों से फेसम एक्ट्रेस हेमा मालिनी मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हैं. इस बार हेमा को दो तरफ से टक्कर मिल रही है. एक तरफ कांग्रेस उम्मीदवार महेश पाठक हैं, वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन ने कुंवर नरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है.

हेमा के अलावा फिल्मों के बाद राजनीति में भी किस्मत चमकाने वाले कांग्रेस नेता राज बब्बर दूसरे चरण में फतेहपुर सीकरी से अपना दांव खेलेंगे. उन्हें टक्कर देने के लिए बीजेपी के राजकुमार चहर और महागठबंधन के श्रीभगवान शर्मा चुनावी मैदान में हैं.

हेमा मालिनी पिछले कई दिनों से अपने लोकसभा क्षेत्र में डटी हुई हैं. यहां इस बार उनके सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है. कांटे की टक्कर को देखते हुए इस बार उनके पति और एक्टर धर्मेंद्र ने भी उनके लिए चुनाव प्रचार किया.

जम्मू-कश्मीर- 2 सीटें

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला भी चुनावी मैदान में हैं. उनकी लोकसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान होना है. जम्मू-कश्मीर में फिलहाल आर्टिकल 370 को लेकर सियासत गरम है. इसलिए यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. बीजेपी ने यहां खालिद जहांगीर को अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारा है, वहीं सैयद मोहसिन पीडीपी उम्मीदवार के तौर पर मुकाबले में शामिल हैं.

तमिलनाडु- 38 सीटें

तमिलनाडु में भी इस बार लड़ाई काफी दिलचस्प है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां यहां अपनी पैठ बनाने की कोशिश में जुटी हैं. लेकिन दूसरे चरण में सबकी नजरें चेन्नई सेंट्रल सीट पर टिकी हुई हैं क्योंकि यहां से यूपीए उम्मीदवार दयानिधि मारन चुनावी दांव ठोक रहे हैं. यहां उन्हें टक्कर देने के लिए पट्टाली मक्कल काची के नेता सैम पॉल चुनावी मैदान में हैं.

चेन्नई में, 50 वर्षीय ट्रांसजेंडर उम्मीदवार एम राधा निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रही हैं.

पुडुचेरी- एक सीट

पुडुचेरी में संसद में अकेली सीट पर 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता वैथिलिंगम, डॉक्टर से राजनेता बने के नारायणसामी (AINRC), AIADMK के पूर्व विधायक एम ए एस सुब्रमण्यम और अन्य शामिल हैं. इस चुनावी मैदान में दो महिला उम्मीदवार भी हैं.

महाराष्ट्र - 10 सीटें

इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र से दो बड़े चेहरे खड़े हैं. इनमें एक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक अशोक चव्हाण और दूसरे सुशील कुमार शिंदे हैं. इस बार बीजेपी और शिवसेना चार-चार सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं कांग्रेस और एनसीपी पांच और चार सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.

बंगलुरु साउथ से तेजस्वी सूर्या

बीजेपी ने बगलुरु साउथ से 28 साल के युवा नेता को टिकट देकर सभी को चौंका दिया. खुद तेजस्वी सूर्या भी इस फैसले से चौंक गए. इस सीट से दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी को टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन बीजेपी ने तेजस्वी सूर्या पर दांव खेलने का फैसला लिया. उनके टक्कर में यहां से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद मैदान में हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओडिशा- 5 सीटें

ओडिशा में 5 लोकसभा सीटों के अलावा 35 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी चुनाव होगा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अपने गृह क्षेत्र गंजम जिले के हिंजली से और बीजेपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि यहां लोकसभा सीट के लिए 5 महिला उम्मीदवार भी खड़ी हैं. वहीं विधानसभा चुनाव के लिए 25 महिला उम्मीदवार हैं.

यहां बीजेडी की ओर से एमपी कलीकेश सिंहदियो, बीजेपी के टिकट से तीन बार एमी रह चुकीं संगीता सिंहदियो, कांग्रेस से समरेंद्र मिश्रा चुनाम लड़ रहे हैं.

असम- 5 सीटें

असम में 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें तीन महिलाएं- सुष्मिता देव, नाजिया यासमीन मजुमदार और स्वरनलता चलीहा शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल- 3 सीटें

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के जयंत कुमार रॉय से टीएमसी के बिजॉय चंद्र बर्मन टक्कर लेंगे. जबकि कांग्रेस के मोनी कुमार दरनाल और सीपीआई (एम) के भागीरथ चंद्र रॉय भी मैदान में हैं. दार्जलिंग में टीएमसी ने अमर सिंह राय को मैदान में उतारा है जिनकी टक्कर बीजेपी के राजू बिष्ट के साथ होगी. वहीं कांग्रेस के मलाकार और सीपीआई (एम) के समन पाठक चुनाव में खड़े हैं.

बिहार- 5 सीटें

बिहार में, पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, जो पांच साल पहले एनसीपी के टिकट पर कटिहार से जीते थे, इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. जेडीयू के उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी हैं. वहीं पूर्णिया में जेडीयू के सांसद संतोष कुमार कुशवाहा फिर से मैदान में हैं, जबकि उदय सिंह जिन्होंने 2009 में बीजेपी के टिकट पर सीट जीती थी, इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार बने हैं.

छत्तीसगढ़- 3 सीटें

छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर (एसटी) सीटों से कुल 36 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने राजनांदगांव सीट पर राज्य इकाई के प्रभारी महासचिव संतोष पांडे को चुनावी मैदान में उतारा है. यहां पांडे और कांग्रेस के एमएलए भोलाराम साहू आमने-सामने होंगे.

नक्सल प्रभावित कांकेर सीट पर बीजेपी ने नया चेहरा मोहन मानडवी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने भी इस बार इस सीट से नए चेहरे बीरेश ठाकुर को मौका दिया है.

इस साल, कुल मिलाकर 49,07,489 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Apr 2019,08:08 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT