advertisement
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बुधवार को राघोपुर से अपना नामांकन भरा. नामांकन भरने से पहले तेजस्वी ने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार के 10 लाख युवाओं को स्थाई रोजगार देंगे,
तेजस्वी ने दावा किया कि सामान काम सामान वेतन की जो मांग नियोजित शिक्षकों लंबे समय कर रही है उनको मैं वादा करता हूं कि हमारी सरकार बनते ही हम उनकी मांगे पूरी करेंगे. तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा-
नामंकन भरने के बाद तेजस्वी ने कहा-
तेजस्वी ने नामांकन से पहले अपनी मां राबड़ी देवी का आर्शवाद लिया और राघोपुर रवाना हुए. इससे पहले राघोपुर जाने के पहले पटना में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार को चुनौती दी.
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव 2020: क्या दलित और महादलित बनेंगे किंगमेकर?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)