Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार चुनाव: तेजस्वी का रैली रिकॉर्ड, PM की आज चार सभाएं- 5 खबरें

बिहार चुनाव: तेजस्वी का रैली रिकॉर्ड, PM की आज चार सभाएं- 5 खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे फेज के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी की बिहार में दस्तक - 5 खबरें

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Published:
बिहार विधानसभा चुनावों में दूसरे चरण के लिए लागू होगी आचार संहिता
i
बिहार विधानसभा चुनावों में दूसरे चरण के लिए लागू होगी आचार संहिता
(फोटो: PTI/Altered by QuintHindi)

advertisement

तेजस्वी के 11 सवाल, छठ पूजा के अवसर पर बिहारियों को भावुक कर गई पीएम की रैली, लालू के लाल ने तोड़ा पिता का रिकॉर्ड. बिहार चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.

1.बिहार में मोदी की रैली आज, तेजस्वी ने पूछे 11 सवाल

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे फेज के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी आज एनडीए के समर्थन में बिहार में 4 रैलियां कर रहे हैं. इस पर तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी चूंकि आज बिहार के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं, तो बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन व बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर अपना मंतव्य रखेंगे."

साथ ही तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल भी किए हैं -

तेजस्वी यादव ने नल जल योजना, कुपोषण और भुखमरी, बेरोजगारी, युवाओं को योग्यता अनुसार नौकरी न मिलने, गरीब कल्याण रोजगार अभियान, मनरेगा योजना, लॉकडॉउन में बिहार में श्रमवीरों के पलायन, जॉब कार्ड के बावजूद रोजगार की नाकामी, महादलितों के लिए कम बजट, 2015 में 1 लाख 65 हज़ार करोड़ के पैकेज में बिहार को आवंटित राशि का ब्योरा, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा है

2.दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज शाम से लगेगी रोक

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए चुनाव प्रचार पर आज शाम से रोक लग जाएगी. दूसरे चरण का चुनाव 3 नवम्बर को होना है. ऐसे में जिन चुनाव क्षेत्रों में चार बजे तक मतदान होना है, वहां रविवार की शाम चार बजे और जिन क्षेत्रों में छह बजे तक मतदान होना है,वहां शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा.

चुनाव आयोग के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व यह प्रत्याशी सिर्फ व्यक्तिगत जनसंपर्क के माध्यम से ही वोट देने की अपील कर सकेंगे. इस चरण में 623 निबंधित गैर मान्यता प्राप्त दलों से और 513 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

3.खुलासा कर दूं तो कांग्रेस को मुंह दिखना हो जाएगा मुश्किल - राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पटना बिहार में चुनावी सभाएं की जिसमें उन्होंने कांग्रेस के उठाए गए चीनी सीमा विवाद के सवाल पर दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने चीन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि अगर मैं मुंह खोल दूं तो कांग्रेस का मुंह दिखना भी मुश्किल हो जाएगा.

कांग्रेस कहती है कि चीन ने 12 सौ वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है. जिस पर रक्षा मंत्री ने रोष दिखाया और युवाओं से इतिहास पर जोर देने की अपील की, ताकि वो बेहतरी से मुद्दे को समझ सकें. साथ ही उन्होंने चीनी सैनिकों को पीछे ढकेलने में बिहार रेजीमेंट की भी प्रशंसा की.

4. पिता को पछाड़ कर आगे निकले तेजस्वी यादव

बिहार चुनाव का तीसरा फेज काफी अहम है. हार जीत का फैसला इसी चरण के मतदान से तय होगा. सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव भी इसी चरण में होने वाला है ऐसे में सभी पार्टियां ताबड़तोड़ जनसभाएं और जनता को लुभाने में लगी हैं.

इस बीच लालू यादव के सुपुत्र तेजस्वी यादव ने अपने पिता का रिकॉर्ड तोड दिया है. दरअसल, तेजस्वी ने शनिवार को कुल 19 जनसभाओं को संबोधित किया. जो लालू यादव की ओर से एक दिन में की गई 17 रैलियों से भी अधिक है. राघवपुर में उनकी जनसभा के दौरान काफी भीड़ उमड़ी थी. तभी यह रिकॉर्ड तेजस्वी ने जनता से साझा किया था.

5. छठ पूजा के आगमन पर बिहारियों को भावुक कर गए मोदी

पीएम मोदी ने बिहार में हुई आज की रैली में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. बिहार का प्रचलित पर्व छठ पूजा सामने है. ऐसे में बिहारियों को भावुक रूप से लुभाने में पीएम पीछे नहीं रहें. उन्होंने गरीबों को मुफ्त में राशन देने का वादा किया है. जाहिर है कोरोना का असर आम जनता की जेब पर भी पड़ा है. ऐसे में त्योहार को लेकर पीएम ने कहा

मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे। अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है.

उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा 'आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं. उनमे से एक तो जंगलराज के युवराज है. डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.'

पढ़ें ये भी: संडे व्यू: ‘भगवान भरोसे’ देश की माली हालत, कैसे बचेगी आजादी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT