advertisement
बिहार चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म हो चुका है, इसके ठीक बाद अब नतीजों को लेकर एग्जिट पोल सामने आए हैं. जिनमें बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को कुल 69 से लेकर 91 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं महागठबंधन को बड़ी जीत मिलती हुई दिख रही है. तेजस्वी-कांग्रेस गठबंधन को 139 से लेकर 161 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में एलजेपी को 3-5 सीट और अन्य को 6 से लेकर 10 सीटों का अनुमान लगाया गया है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के इस एग्जिट पोल में भी बाकी एग्जिट पोल की तरह तेजस्वी यादव सीएम बनते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार तमाम एग्जिट पोल ने एक ही तरह के नतीजे बताए हैं. लेकिन इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में महागठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)