Bihar Chunav Result Key Highlights: हसनपुर से तेज प्रताप यादव जीते

Bihar Chunav Result 2020: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. 

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Updated:
Bihar Chunav Result 2020: बिहार चुनाव से जुड़ी मुख्य बातें.
i
Bihar Chunav Result 2020: बिहार चुनाव से जुड़ी मुख्य बातें.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Bihar Chunav Result Key Highlights: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. बिहार में इस बार रिकॉर्ड 58 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. तीन चरण का बिहार विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को समाप्त हो गया था आज मंगलवार 10 नवंबर को नतीजे आ रहे है.

बिहार के महागठबंधन में राजद ने 144 सीटों पर और कांग्रेस ने 70 पर चुनाव लड़ा वहीं तीन वामपंथी दलों ने 29 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा 19 सीटों से सीपीआई (एमएल) और क्रमश सीपीआई और सीपीआई (एम) छह और चार सीटें.

वहीं एनडीए खेमे में, जद (यू) और भाजपा को क्रमशः 122 और 121 सीटों पर चुनाव लड़ा. उसमें से जेडी (यू) ने एचएएम को सात सीटें दी, जबकि बीजेपी ने अपने कोटे से 11 सीटें विकेसेल इन्सान पार्टी (वीआईपी) को दी.

Bihar Election Results Key Highlights

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5:40 PM: तेज प्रताप यादव जीते

News18 के मुताबिक, हसनपुर से लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव जीते

5:15 PM: एमआईएमआईएम ने 2 सीटें जीती

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की दो सीटों पर जीत दर्ज की.

5:05 PM: बांकीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के लव सिन्हा हारे

बांकीपुर सीट (Bankipur Seat) से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े शत्रुघन सिन्हा के बेटे लव सिन्हा (Luv Sinha) चुनाव हार गए है. यहां से बीजेपी के ही मौजूदा विधायक नितिन नवीन ने दोबारा जीत दर्ज की है.

4:50 PM: दिल्ली बीजेपी दफ्तर में जश्न की तैयारी शुरू

बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. ऐसे में दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है.

3:35 PM: दरभंगा क्षेत्र की चार सीटों पर NDA उम्मीदवार की जीत

दरभंगा क्षेत्र की चार विधानसभा सीटों के फाइनल नतीजे आ गए हैं. इनमें तीन सीटों पर भाजपा और एक सीट पर जदयू ने जीत दर्ज की है.

  • दरभंगा शहर – बीजेपी के संजय सरावगी जीते
  • बेनीपुर – जदयू के विनय चौधरी जीते
  • जाले – बीजेपी उम्मीदवार जीवेश कुमार जीते
  • केवटी – बीजेपी उम्मीदवार मुरारी मोहन झा जीते

3:25 PM: राघोपुर में 8 हजार वोटों से आगे तेजस्वी यादव

बिहार की वीआईपी सीट राघोपुर विधानसभा में राजद के तेजस्वी यादव 8 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक यहां 10 राउंड की गिनती पूरी हो गई है और तेजस्वी यादव को 25 हजार से अधिक वोट मिले हैं.

2:30 PM: केवटी से अब्दुल बारी सिद्दीकी हारे

दरभंगा के केवटी सीट से राजद के दिग्गज अब्दुल बारी सिद्दकी चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के मुरारी झा ने उन्हें हराया है.

2:30 PM: बिहार में इतने वोटों की गिनती हुई

बिहार में दोपहर ढाई बजे तक 1.34 करोड़ वोट गिने जा चुके हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, अबतक 23 फीसदी वोट राजद को और 19.6 फीसदी वोट भाजपा को मिला है. जदयू को 15.6 फीसदी वोट मिले हैं, अन्य के खाते में 18.5 फीसदी वोट गया है.

1:50 PM: बिहार में हैक हुआ EVM: पुष्पम प्रिया चौधरी

प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने आरोप लगाया है कि बिहार में ईवीएम हैक हुआ है और सारे वोट एनडीए में ट्रांसफर कर दिए गए हैं.

1:20 PM: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), एचआर श्रीनिवास ने कहा कि करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े, अब तक 92 लाख वोट गिने गए . पहले मतगणना के 25-26 राउंड हुआ करते थे, इस बार यह लगभग 35 राउंड हो गए. इसलिए मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी.

12:55 PM: बड़े चेहरे

  • तेजस्वी यादव- राघोपुर सीट - आगे
  • तेज प्रताप यादव- हसनपुर सीट - आगे
  • चंद्रिका रॉय- परसा सीट - पीछे
  • लव सिन्हा- बांकीपुर सीट - पीछे
  • श्रेयसी सिंह- जमुई सीट - आगे
  • मुकेश साहनी- सिमरी बख्तियारपुर सीट - आगे
  • जीतन राम मांझी- इमामगंज सीट - पीछे
  • बिजेंद्र प्रसाद यादव- सुपौल सीट - आगे

12:25 PM: 243 सीटों पर चुनाव आयोग के रुझान

चुनाव आयोग के मुताबिक 243 सीटों पर अब तक के रुझानों के आधार पर NDA 127 सीटों पर आगे - BJP 73, JDU 47, विकासशील इंसान पार्टी 7, महागठबंधन 100 सीटों पर आगे - RJD 61, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 19, एक पर BSP, 3 पर AIMIM, 5 पर LJP और 7 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे.

12:05 am: पटना में बीजेपी समर्थकों का जश्न शुरू

रुझानों के आधार पर एनडीए को बढ़त मिल रही है और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. यहां लोग ढोल बजाकर नाच रहे हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.

11:50 am: NDA 125 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी रुझानों के अनुसार, एनडीए को बहुमत मिल गया है. NDA 125 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 102 सीटों पर आगे है.

11:30 am: हसनपुर सीट पर तेज प्रताप पीछे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, हसनपुर विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं. बता दें कि तेजप्रताप यादव राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे हैं. खुद तेजस्वी यादव ने उनके लिए कई बार रैली की.

11:10 am: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएम 2 सीट पर आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी दो सीट पर आगे चल रही है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएम 2 सीट पर आगे चल रही है जबकि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा 5 सीटों पर आगे चल रही है. निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

11:00 am: 223 सीटों के चुनाव आयोग के रुझान

243 सीटों में से 223 सीटों के चुनाव आयोग के रुझान: एनडीए 117 सीटों पर आगे जिसमें बीजेपी 63, जेडीयू 48, विकासशील इन्सान पार्टी 5, HAM-1 सीट पर आगे बैं वहीं 95 सीटों पर महागठबंधन आगे है जिसमें राजद 61, कांग्रेस 19, वाम 15 पर आगे हैं. इसके साथ ही बीएसपी और एआईएमआईएम के पास एक-एक सीट पर बढ़त है, चार पर एलजेपी और पांच पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं.

10:50 am: रुझानों में एनडीए को पहली बार बहुमत

आजतक के मुताबिक बिहार में फिर नीतीश सरकार बनती दिख रही है. रुझानों में एनडीए 124 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि राजद 101 सीट पर आगे है.

10:40 am: बढ़त बनाए हुए तेजस्वी

तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

10:10 am: NDA को मिला बहुमत

TV9 भारतवर्ष के मुताबिक, 243 सीटों के रुझानों में अब NDA को मिला बहुमत, महागठबंधन पिछड़ा.

महागठबंधन 110 सीटों पर आगे चल रही है

आजतक के मुताबिक बिहार के रुझानों में महागठबंधन 110 और एनडीए 107 सीटों पर आगे है.

LJP 4 सीटों पर आगे चल रही है

News 18 की खबर के मुताबिक एलजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है.

शुरुआती रुझान

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक बिहार विधानसभा की 9 सीटों पर बीजेपी, 5 सीटों पर आरजेडी, 5 सीटों पर जेडीयू, 3 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Nov 2020,09:55 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT