advertisement
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी कोरोना से संक्रिमित हो गए हैं. कोविड 19 पॉजिटिव होने के बाद सुशील मोदी को पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम नेता रैली और सभाएं कर रहे हैं, जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है, इससे पहले बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
सुशील मोदी ने खुद ट्टिटर पर इस बात जानकारी दी है-
अभी हाल ही में डुमरांव विधानसभा में रैली की भीड़ देखकर अति उत्साह में सुशील मोदी ने कोरोना के भाग जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था,
बिहार की चुनावी रैलियों में जमकर इसका उल्लंघन किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने भी कहा है कि जो सियासी पार्टियां इसका पालन नहीं कर रही हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चुनाव आयोग ने कोरोना को देखते हुए चुनावी रैलियों से लेकर कैंपेन के लिए गाइडलाइन जारी की थी, लेकिन न लोगों के चेहरे पर मास्क है, न सोशल डिस्टेंसिंग और न ही कहीं सैनिटाइजर की सुविधा.
ये भी पढ़ें- EC की हिदायत,PM की नसीहत-लेकिन बिहार में कोरोना नियमों की धज्जियां
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)