Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चिराग पासवान का 143 वाला तेवर, कहां से मिल रही ‘बगावत’ की ताकत?

चिराग पासवान का 143 वाला तेवर, कहां से मिल रही ‘बगावत’ की ताकत?

बिहार चुनाव में NDA के अंदर ही घमासान,143 सीटों पर लड़ेंगे पासवान?

शादाब मोइज़ी
बिहार चुनाव
Updated:
चिराग पासवान
i
चिराग पासवान
(फोटो: @iChiragPaswan)

advertisement

बिहार चुनाव से पहले एनडीए की दो पार्टियां आमने-सामने आ गई है. रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आवास पर एलजेपी की बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. संसदीय बोर्ड ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के सामने रखा. सवाल ये है कि पासवान के तेवर इतने तीखे क्यों हो रहे हैं और उन्हें ताकत कहां से मिल रही है?

एलजेपी के प्रवक्ता और संसदीय बोर्ड के सदस्य संजय सिंह ने क्विंट से बात करते हुए कहा कि मीटिंग में सदस्यों ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी में अपनी बात रखी है.

हमने मांग की है कि 143 पर चुनाव लड़ें. हम बीजेपी के साथ हैं. लेकिन जेडीयू के खिलाफ हैं. जो स्थिति है उसे देखते हुए हम जेडीयू के खिलाफ हैं.
संजय सिंह, एलजेपी

बता दें कि संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान समेत 10 सदस्य मौजूद थे. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सदस्यों ने अपनी राय रखी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अगर चिराग पासवान अपने संसदीय बोर्ड के फैसले पर मुहर लगाते हैं तो इसका मतलब ये हुआ कि एलजेपी बिहार में 243 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के लिए 100 सीट छोड़कर नीतीश कुमार की पार्टी के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेगी.

चिराग के मन में क्या है?

चिराग भले ही एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन वो बिहार में जेडीयू के साथ गठबंधन में नहीं हैं, न ही सरकार का हिस्सा हैं. पिछले कुछ वक्त से चिराग लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.

अभी हाल ही में चिराग पासवान ने जेडीयू पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनका गठबंधन बीजेपी के साथ है किसी और के साथ नहीं. यही नहीं कोरोना की टेस्टिंग का मामला हो या बाढ़ का, चिराग पासवान नीतीश सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते रहे हैं.

क्या ये प्रेशर पॉलिटिक्स है?

बिहार की राजनीति में भले ही चिराग पासवान की पार्टी के लोकसभा में 6 सांसद हों, लेकिन विधानसभा में पार्टी कमजोर है. 2015 के चुनाव में एलजेपी को सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. अब चिराग पासवान पार्टी के अध्यक्ष हैं और पार्टी के आधार को बढ़ाने की जिम्मेदारी उनके कंधे पर है. इसलिए चिराग लगातार नीतीश कुमार की सरकार को घेरकर खुद को बिहार की राजनीति में बढ़ाने की कोशिश में लगे हैं. माना जा रहा है कि चिराग इस तरह से जेडीयू के खिलाफ कैंडिडेट उतारने की बात करके अपने लिए एनडीए में सीट बढ़ाना चाहते हैं.

2015 विधानसभा चुनाव में एलजेपी और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी. एलजेपी ने 42 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें उसे सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं बीजेपी 157 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद सिर्फ 53 सीट ही जीत पाई थी.

2015 विधानसभा चुनाव में बीजेपी, एलजेपी, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी और जीतनराम मांझी की ‘हम’ ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन अब एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी हो चुकी है, और आरएलएसपी महागठबंधन के साथ है.

नीतीश और पासवान के बीच इस फाइट का रिंग मास्टर कौन है, ये भी एक सवाल हो सकता है. क्योंकि जिस बीजेपी के साथ पासवान केंद्र में सत्तारूढ़ है, उसकी इस लड़ाई में चुप्पी चौंकाने वाली है. जेडीयू चाहती है कि 243 से करीब आधी सीटों पर वो लड़े और बिहार में अकेले दम बहुमत के करीब आने की कोशिश करे ताकि वो आगे भी बिहार में बड़े भाई की भूमिका में रहे. अगर पासवान के विद्रोह के कारण जेडीयू 100 से कम सीटों पर उम्मीदवार उतारने को मजबूर होती है तो गठबंधन में किसका कद घटेगा, और किसका बढ़ेगा, समझना मुश्किल नहीं है.

मांझी की एनडीए में वापसी, चिराग के लिए टेंशन?

हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतनराम मांझी ने एनडीए में वापस आने के बाद से ही चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एलजेपी और मांझी दोनों को दलित राजनीति करने वाली पार्टी के रूप में देखा जाता है. ऐसे में दोनों का एनडीए में आना और एक दूसरे पर हमलावर होना एक नई राजनीतिक मैदान बनाने की ओर इशारा कर रहा है.

जीतन राम मांझी ने एनडीए में आते ही चिराग के खिलाफ बयान देते हुए कहा,

एलजेपी अगर जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करेगा तो वैसी सभी एलजेपी की सीट के खिलाफ मेरा उम्मीदवार होगा. चिराग अगर नीतीश कुमार के खिलाफ आवाज उठाएंगे तो जवाब मैं दूंगा.”

जीतन राम मांझी के ऐसे बयान की वजह से भी एनडीए में कड़वाहट बढ़ती जा रही है. अब अगर चिराग पासवान जेडीयू के खिलाफ अपने कैंडिडेट उतारते हैं तो सिर्फ नीतीश को नहीं बल्कि बीजेपी को भी नुकसान होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Sep 2020,10:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT