advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अब ओपिनियन पोल नतीजों की धुंधली तस्वीर बता रहे हैं. इंडिया टुडे ने लोकनीति-CSDS के सर्वे के आंकड़े पेश किए. जिनमें बताया गया कि अब भी नीतीश कुमार को ही ज्यादातर लोग सीएम की कुर्सी के लिए बेहतर उम्मीदवार मान रहे हैं. इसके अलावा इस ओपिनियन पोल में किसे कितनी सीटें मिल रही हैं, ये अनुमान भी लगाया गया. जिसमें एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें और बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. वहीं महागठबंधन 100 सीटों के आंकड़े के नजदीक नजर आ रहा है.
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. जिनमें से बुहमत के लिए किसी भी गठबंधन को कुल 122 सीटें चाहिए. लोकनीति-CSDS के सर्वे के मुताबिक एनडीए को बिहार विधानसभा में 133 से लेकर 143 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं महागठबंधन के खाते में 88 से लेकर 98 सीटें आ सकती हैं. इसके अलावा बिहार चुनाव में ट्विस्ट लाने वाले चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी को 2 से 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं अन्य को 6-10 सीटें मिल सकती हैं.
वहीं अगर अब वोट शेयर की बात करें तो इस ओपिनियन पोल ने वोट शेयर को लेकर भी अनुमान लगाया है. लोकनीति-CSDS के सर्वे में एनडीए को कुल 38 फीसदी वोट शेयर मिलता हुआ दिखाया गया है. वहीं महागठबंधन को 32 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. जीडीएसएफ को 7 फीसदी और एलजेपी को 6 फीसदी वोट शेयर मिलने के आसार हैं. इसके अलावा अन्य को कुल 17 फीसदी वोट शेयर का अनुमान लगाया गया है.
यानी अगर इसकी पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों से तुलना करें तो एनडीए का वोट शेयर गिरता हुआ नजर आ रहा है. लोकसभा चुनावों में एनडीए को कुल 43 फीसदी वोट शेयर हासिल हुआ था. वहीं महागठबंधन को सिर्फ 29 फीसदी वोट शेयर मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Oct 2020,08:54 PM IST