Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RJD सरकार आई तो बिहार में पनाह लेंगे कश्मीरी आतंकी-गृह राज्यमंत्री

RJD सरकार आई तो बिहार में पनाह लेंगे कश्मीरी आतंकी-गृह राज्यमंत्री

आरजेडी ने कहा- मुद्दों से भटकाना चाहती है बीजेपी, 2005 होगा रिपीट

मोहम्मद सरताज आलम
बिहार चुनाव
Updated:
आरजेडी ने कहा- मुद्दों से भटकाना चाहती है बीजेपी, 2005 होगा रिपीट 
i
आरजेडी ने कहा- मुद्दों से भटकाना चाहती है बीजेपी, 2005 होगा रिपीट 
(फोटो: Facebook/Nityanand Rai)

advertisement

बिहार चुनाव को अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी भी जमकर हो रही है. एक दूसरे पर कीचड़ उछालने का दौर बस शुरू ही हुआ है. लेकिन इसी बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार के नामांकन के बाद भाषण देते हुए कहा कि अगर आरजेडी की बिहार में सरकार बनी तो कश्मीर का आतंक बिहार की धरती पर पनाह लेना शुरू कर देंगा.

केंद्रीय मंत्री बिहार चुनाव को लेकर राज्य में हैं. इसी बीच वो अपने गृह जिला वैशाली में जेडीयू उम्मीदवार उमेश कुशवाहा का नामांकन कराने गए. बड़े जोर शोर से नामांकन भरा गया. इसके बाद मंत्री जी सभा को संबोधित करने मंच पर आए. लेकिन चुनावी गर्मी में वो भूल गए कि वो क्या कह रहे हैं. उन्होंने कहा,

“बिहार में अगर आरजेडी की सरकार बनेगी तो कश्मीर से जिस आतंकवाद का हम सफाया कर रहे हैं, वो आतंकवाद बिहार की धरती पर पनाह ले लेगा. ऐसा होने नहीं देंगे. हम उन्हें आने नहीं देंगे. हम तलवार से भी लड़ते हैं तो हाथ से भी लड़ते हैं.”

आरजेडी बोली- मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है बीजेपी

वहीं केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर आरजेडी की तरफ से भी पलटवार हुआ. आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि बीजेपी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. मनोज झा ने क्विंट से बात करते हुए कहा,

“ये 2005 की कहानी रिपीट हो रही है, इसीलिए इन्हें अब पाकिस्तान और कश्मीर याद आ रहा है. मुद्दे हैं रोजगार के, मुद्दे हैं मजदूरों का पलायन, मुद्दे हैं एजुकेशन के, मुद्दे हैं मुजफ्फरपुर बालिका गृह... इस पर तो जुबान नहीं खुल सकती है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंत्री जी की सफाई

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस बयान पर जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को तूल देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने अपनी सफाई में कहा, आतंकवाद को बढ़ावा देने का जिक्र किया, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. आतंकवाद तो कोई अच्छी चीज नहीं है. अगर अच्छी सरकार रहेगी तो इसे बढ़ावा नहीं मिलेगा. आतंकी मतलब होता है जो आतंक फैलाता हो. आप इसे तूल मत दीजिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Oct 2020,09:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT