Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में PM मोदी Vs राहुल गांधी, किन-किन मुद्दों पर हुई बात

बिहार में PM मोदी Vs राहुल गांधी, किन-किन मुद्दों पर हुई बात

पीएम मोदी की भागलपुर में रैली और कहलगांव में राहुल गांधी की रैली

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Published:
(Photo: Altered by Quint)
i
null
(Photo: Altered by Quint)

advertisement

बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव प्रचार में 23 अक्टूबर का दिन आज काफी गहमा-गहमी भरा रहा. बिहार में आज चुनाव प्रचार की सबसे बड़ी रैलियां देखने को मिली. एक तरफ एनडीए की तरफ से खुद पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जोड़ी मोर्चा संभाले हुए थी तो दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी यादव दनादन चुनावी रैलियां कर रहे थे.

जहां एक तरफ पीएम मोदी ने अपनी आज की आखिरी भागलपुर की रैली में ने विपक्ष पर परिवारवाद, जंगलराज, देश विरोधी रवैये, विकास विरोधी होने का आरोप लगाया. वहीं राहुल गांधी ने नीतीश और मोदी के शासन की कमियों पर आलोचना की और राहुल ने जनता को विश्वास दिलाया कि हम जाति, धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करते.

पीएम मोदी की भागलपुर में रैली

  • पीएम मोदी ने भागलपुर की रैली में कहा- 'मैं जहां गया जो मिजाज देख रहा हूं, बिहार की जनता नीतीश जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है. बिहार प्रगति के जिस पथ पर चल रहा है, उसकी गति और तेज हो. ज़रूरी इसलिए है, ताकि देश को सशक्त करने के लिए जो फैसले लिए गए हैं, वो बिहार में भी तेजी से लागू हों.'
  • विपक्ष को इशारों-इशारों में पीएम मोदी ने देश विरोधी कह दिया. पीएम ने कहा- 'NDA के विरोध में आज जो लोग खड़े हैं, वो देशहित के हर फैसले का विरोध कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने का फैसला हो, ये लोग विरोध में हैं. तीन तलाक, सेना की आतंकियों पर कार्रवाई, राम मंदिर. राष्ट्रहित में कोई भी, कुछ भी फैसला ले, ये लोग विरोध में हैं.
  • पीएम ने परिवारवाद के नाम पर आरजेडी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि 'बिहार को लूटकर इन लोगों ने अपने परिवार की तिजोरियां भरी हैं, रिश्तेदारों को अमीर बनाया है. बिहार वो स्थान है जहां लोकतंत्र के बीज बोए गए थे. क्या जंगलराज में कभी भी विकास और लोकतांत्रिक मूल्य फल-फूल सकते हैं?'
  • पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार हटाने, विकास लाने, रोजगार और उद्यमों देने, बेहतर कानून व्यवस्था देने, अच्छी शिक्षा देने, युवा के रोजगार और स्वरोजगार के लिए बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की बात दोहराई.
  • नरेंद्र मोदी ने नए कृषि कानूनों के जमकर कसीदे पढ़े और जनता से कहा- 'नए कानूनों के आने से आम, मक्का, लीची, केले की पैदावार करने वाले किसानों को बहुत मदद मिलने वाली है. खेत के पास ही स्टोरेज की सुविधाएं तैयार होंगी. विरोधी दल जब किसानों के लिए कुछ कर नहीं पाए तो अब किसानों को लगातार झूठ बोलने में जुट गए हैं.आजकल ये लोग MSP को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहलगांव में राहुल गांधी की रैली

  • राहुल गांधी ने अपने भाषणों में नीतीश और मोदी की जोड़ी पर हमला किया. राहुल ने कहा- 'आप सभी जानते हैं कि 6 साल से नरेंद्र मोदी जी की सरकार है और बिहार में नीतीश जी का राज है. दोनों नेताओं ने हिंदुस्तान और बिहार को बदलने की बात की थी लेकिन कैसे बदलेंगे ये नहीं बताया. बदलाव के बाद का हिंदुस्तान कैसा होगा ये नहीं बताया.'
  • बिना ठोस योजना के लॉकडाऊन लागू करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता से कहा- 'कोरोना के समय बिहार की जनता और मजदूर देश के अलग-अलग प्रदेशों में इस देश के लिए और उसके विकास के लिए काम कर रहे थे, लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने लॉकडाउन करने से पहले आपको एक दिन भी नहीं दिया.'
  • राहुल ने नीतीश-मोदी की जोड़ी पर एक के बाद एक जुबानी हमले किए. राहुल ने कहा- 'नरेंद्र मोदी और नीतीश जी ने गांव और शहर दोनों को खत्म कर दिया है. नरेंद्र मोदी और नीतीश जी केवल कुछ चुनिंदा लोगों के लिए इस देश की सरकार चलाते हैं.'
  • राहुल ने टीवी के माध्यम पर भी तंज कसे. राहुल ने कहा- 'टीवी पर ये क्यों नहीं दिखाया जाता कि बिहार में धान का सही दाम नहीं मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में 2500 रूपये क्विंटल मिल रहा है. ये क्यों नहीं दिखाते कि किसानों की जमीन उनसे छीनी जा रही है?'
  • राहुल ने जनता को विश्वास दिलाया कि हम जाति, धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करते. राहुल ने कहा- 'ये चुनाव आपके भविष्य का चुनाव है. अगर महागठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी तो मैं आपको कहना चाहता हूँ कि यह सरकार ना जाति, ना रंगभेद और ना धर्म को देखती है. कांग्रेस पार्टी सिर्फ हिंदुस्तानी को देखती है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT