Bihar Result: मांझी का चिराग पर तंज- जिस डाल पर बैठे वही काट दी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे LIVE: बिहार में तेजस्वी सरकार या फिर से नीतीश कुमार, यहां सबसे तेज अपडेट

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Updated:
Bihar Election Result 2020 Live Updates in Hindi
i
Bihar Election Result 2020 Live Updates in Hindi
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार विधानसभा (Bihar Elections 2020) के नतीजों की तस्वीर साफ हो गई है. बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनती दिख रही है. बीजेपी को 74 सीटें, जेडीयू को 43 सीटें, वीआईपी को 4 सीटें और एचएएम को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है. NDA को चुनाव में बहुमत मिलता देख अलग-अलग शहरों में बीजेपी समर्थकों का जश्न भी शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बिहार बीजेपी इंचार्ज भूपेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है.

वहीं, महागठबंधन के हिस्से कुल 110 सीटें आई हैं. इसमें आरजेडी ने 75 सीटें, कांग्रेस ने 19 सीटें और लेफ्ट ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की.

पीएम मोदी और अमित शाह ने 'विकास और प्रगति' चुनने के लिए बिहार के लोगों का शुक्रिया किया.

यहां क्विंट हिंदी पर आप सबसे तेज नतीजे देख सकते हैं. हम आपको यहां पल-पल का अपडेट तो देंगे ही साथ ही किस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, बिहार में आज ग्राउंड पर क्या हो रहा है, ये सब यहां LIVE बताएंगे.

  • बिहार में NDA को बहुमत, 125 सीटें पर जीत
  • महागठबंधन को110 सीटें
  • RJD के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से जीते
  • हसनपुर सीट से तेज प्रताप जीते
  • बांकीपुर सीट से प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया हारीं
  • इमामगंज से जीतन राम मांझी जीते
  • शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा बांकीपुर सीट से हारे

राजनीतिक विश्लेषक राजन पांडे और फ्रंटलाइन के सहायक संपादक आनंदो भक्तो से बातचीत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Bihar Chunav Result LIVE: जीतन राम मांझी का चिराग पासवान पर तंज

HAM प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा, "एक कहावत है, 'जिस डाल पर बैठे हो उसे मत काटो'. उसी तरह, चिराग पासवान जिस फोल्ड में रहे उसे ही हराने और बर्बाद करने का काम किया. परिणाम साफ हैं, निश्चित तौर पर डाल तो कटी है, लेकिन उसके साथ वो भी गिरे हैं. 'अपने चिराग से भस्म हो गए हैं वो'."

Bihar Chunav Result LIVE: एक सीट मिलने पर बोले पासवान- "पार्टी का वोट शेयर बढ़ा"

LJP के अध्यक्ष ने बिहार चुनाव में पार्टी की निराशजनक हार पर कहा उनकी पार्टी ने बिना किसी गठबंधन के शानदार चुनाव लड़ा है और इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलेगा. LJP को बिहार चुनाव में केवल 1 सीट मिली है,.

“पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है. LJP इस चुनाव में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के संकल्प के साथ गई थी. पार्टी हर जिले में मजबूत हुई है. इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है. मुझे पार्टी पर गर्व है की सत्ता के लिए पार्टी झुकी नहीं. हम लड़े और अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया. जनता के प्यार से इस चुनाव में पार्टी को बहुत मजबूती मिली है. बिहार की जनता का धन्यवाद.”
चिराग पासवान, अध्यक्ष, LJP

NDA को बहुमत मिलने पर पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. पासवान ने कहा, "बिहार की जनता ने आदरणीय नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा जताया है. जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ है की बीजेपी के प्रति लोगों में उत्साह है. यह पीएम नरेंद्र मोदी जी की जीत है."

Bihar Chunav Result LIVE: NDA को 125 सीटें, महागठबंधन को 110 सीटें

बिहार चुनाव में NDA को 125 सीटें, महागठबंधन को 110 सीटें, AIMIM को 5 सीटें, BSP को 1 सीट, LJP को 1 सीट और 1 सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है.

Bihar Chunav Result LIVE: बिहार में फिर नीतीश कुमार

बिहार चुनाव के नतीजे आ गए हैं. एनडीए को 125 सीटें मिल चुकी हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: बिहार के लोगों ने पीएम के नेतृत्व में विश्वास दिखाया- रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि NDA ने बिहार के लोगों का विश्वास फिर से जीत लिया है और लोगों ने पीएम के नेतृत्व में विश्वास दिखाया.

मेरी विपक्ष से एक गुजारिश है कि वो अपनी हार में सभ्यता दिखाएं. यही लोकतंत्र का सार है.  
रविशंकर प्रसाद

Bihar Chunav Result LIVE: पीएम ने ट्वीट कर कहा- बिहार के वोटर ने विकास चुना

पीएम मोदी ने बिहार चुनाव के नतीजों पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. पीएम ने कहा कि 'बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है."

बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं. बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है. आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है. रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है.
पीएम मोदी

Bihar Chunav Result LIVE: रात 1 बजे पीसी करेगा चुनाव आयोग

चुनाव आयोग रात 1 बजे बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.

Bihar Chunav Result LIVE: 188 सीटों पर नतीजे आए

  • RJD - 62
  • BJP - 54
  • JDU - 32
  • VIP - 4
  • AIMIM - 4
  • कांग्रेस - 14
  • CPI - 1
  • CPI (M) - 2
  • HAM - 3
  • CPI (ML) - 9
  • निर्दलीय - 1
  • BSP - 1
  • LJP - 1

Bihar Chunav Result LIVE: 176 सीटों पर नतीजे आए

  • RJD - 58
  • BJP - 49
  • JDU - 30
  • VIP - 4
  • AIMIM - 4
  • कांग्रेस - 13
  • CPI - 1
  • CPI (M) - 2
  • HAM - 3
  • CPI (ML) - 9
  • निर्दलीय - 1
  • BSP - 1
  • LJP - 1

Bihar Chunav Result LIVE: RJD के आरोपों पर EC ने दिया जवाब

RJD ने दावा किया है कि महागठबंधन के 119 उम्मीदवार जीत चुके हैं, रिटर्निंग ऑफिसर जीत की बधाई तक दे चुके हैं लेकिन सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. अब इस पर चुनाव आयोग का जवाब आया है. उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने कहा, "1 घंटे पहले सोशल मीडिया में एक संदेश मिला था कि किसी एक पार्टी द्वारा 119 सीटें जीतने की बात कही गई है. लेकिन सही स्थिति यह है कि अभी तक कुल 146 सीटों पर जीत दिखाई जा रही है और 97 सीटों पर रूझान दिखाए गए हैं."

मतगणना कुछ चरणों में शेष है जैसे नतीजे आते रहेंगे आप तक जानकारी पहुंचती रहेगी. आयोग का आदेश है कि अगर जरूरत पड़ेगी तो हम मध्य रात्रि के आसपास अंतिम अपडेट लेकर दोबारा मिलेंगे.  
चंद्र भूषण कुमार, उप चुनाव आयुक्त 

Bihar Chunav Result LIVE: RJD, कांग्रेस डेलिगेशन चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा

RJD और कांग्रेस का डेलिगेशन पटना में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा है. दोनों पार्टियां सीएम नीतीश कुमार पर वोटों की गिनती प्रभावित करने का आरोप लगा रही हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: 106 सीटों पर नतीजे घोषित

  • RJD - 31
  • BJP - 32
  • JDU - 20
  • VIP - 2
  • AIMIM - 3
  • कांग्रेस - 7
  • CPI - 1
  • CPI (M) - 1
  • HAM - 1
  • CPI (ML) - 6
  • निर्दलीय - 1
  • BSP - 1

Bihar Chunav Result LIVE: रात 8 बजे तक करीब 3.40 करोड़ वोटों की गिनती पूरी

चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार में रात 8 बजे तक कुल 4.1 करोड़ वोटों में से करीब 3.40 करोड़ वोटों की गिनती पूरी हो गई है.

Bihar Chunav Result LIVE: इमामगंज से जीते जीतन राम मांझी

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जीतन राम मांझी इमामगंज सीट से 16,034 वोटों से जीत गए हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: 59 सीटों पर नतीजे घोषित

  • RJD - 18
  • BJP - 16
  • JDU - 10
  • VIP - 2
  • AIMIM - 1
  • कांग्रेस - 4
  • CPI - 1
  • CPI (M) - 1
  • HAM - 1
  • CPI (ML) - 4
  • निर्दलीय - 1

Bihar Chunav Result LIVE: हसनपुर से तेज प्रताप जीते

RJD नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से 21,139 वोटों के मार्जिन से जीत गए हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: नीतीश से मिलने पहुंचे सुशील मोदी और बिहार बीजेपी इंचार्ज

डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बिहार बीजेपी इंचार्ज भूपेंद्र यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: 31 सीटों पर नतीजे घोषित

  • RJD - 8
  • BJP - 10
  • JDU - 6
  • VIP - 2
  • AIMIM - 1
  • कांग्रेस - 2
  • CPI - 1
  • CPI (M) - 1

Bihar Chunav Result LIVE: शाम 5:30 तक 2.7 करोड़ वोट गिने गए

चुनाव आयोग ने बताया है कि शाम 5:30 तक 2.7 करोड़ वोट गिने गए हैं. कुल वोट 4.11 करोड़ हैं.

बिहार में 7737 निर्धारित राउंड में से 4858 पर मतगणना पूरी हो चुकी है. 119 निर्वाचन क्षेत्रों में आधे से अधिक वोटों की गिनती हो चुकी है.
चुनाव आयोग

Bihar Chunav Result LIVE: RJD निकली बीजेपी से आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक, RJD अब 69 सीटों पर आगे चल रही है और 6 पर जीत चुकी है. वहीं, बीजेपी 6 सीटों पर जीती है और 67 पर बढ़त बनाए हुए है.

Bihar Chunav Result LIVE: 15 सीटों पर नतीजे आए

  • RJD - 2
  • BJP - 6
  • JDU - 2
  • VIP - 2
  • AIMIM - 1
  • कांग्रेस - 1
  • निर्दलीय - 1

Bihar Chunav Result LIVE: 10 सीटों पर नतीजे घोषित

चुनाव आयोग ने 10 सीटों पर नतीजे घोषित कर दिए हैं. बीजेपी चार. RJD और JDU दो-दो और कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी एक-एक सीट जीत चुकी हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: BJP दफ्तर में जश्न का माहौल

Bihar Chunav Result LIVE: कौन, कितनी सीटें जीता?

चुनाव आयोग के मुताबिक ये पार्टियां अभी तक इतनी सीटें जीत चुकी हैं:

  • RJD - 2
  • BJP - 2
  • JDU - 2
  • VIP - 1

Bihar Chunav Result LIVE: सभी सेक्युलर पार्टियां ओवैसी से सावधान रहें - अधीर रंजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि 'बीजेपी का असदुद्दीन ओवैसी को बिहार चुनाव में इस्तेमाल करने का पैंतरा एक हद तक काम कर रहा है.' चौधरी ने कहा, "सभी सेक्युलर पार्टियां वोट कटर ओवैसी साहब से सावधान रहें."

Bihar Chunav Result LIVE: JDU 2 सीट जीती

चुनाव आयोग के मुताबिक JDU ने दो सीटों पर जीत हासिल की और 42 सीटों से आगे चल रही है.

Bihar Chunav Result LIVE: तेज प्रताप यादव हसनपुर से आगे

RJD के तेज प्रताप यादव हसनपुर से 10,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: RJD ने दरभंगा रूरल सीट जीती

बिहार चुनाव का पहला नतीजे इलेक्शन कमीशन ने घोषित कर दिया है. RJD ने दरभंगा रूरल सीट जीत ली है.

Bihar Chunav Result LIVE: NDA 125 सीटों पर बढ़त बनाए हुए

NDA गठबंधन 125 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि RJD और उसकी सहयोगी पार्टियां 108 सीटों पर लीड कर रही हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: NDA 128 सीटों पर बढ़त बनाए हुए

चुनाव आयोग के 3 बजे तक के रूझानों के मुताबिक, NDA 128 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसमें बीजेपी 73 सीटों, JDU 49 सीटों, VIP 5 सीटों और HAM 1 सीट पर आगे है.

महागठबंधन को 105 सीटें मिलती दिख रही हैं, इसमें RJD के हिस्से 67 सीटें, कांग्रेस के 20 और लेफ्ट के हिस्से 18 सीटें हैं.

BSP, AIMIM, LJP- तीनों पार्टियां दो-दो सीटों पर आगे है.

Bihar Chunav Result LIVE: मनोज झा बोले- "हम कहेंगे, जो कहा था वो कर दिखाया"

महागठबंधन 103 सीटों पर और NDA 125 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इन रुझानों पर आरजेडी के सांसद मनोज झा का कहना है कि “चंद घंटों बाद आपसे मिलेंगे ये कहते हुए कि हमने जो कहा था वो कर दिखाया.”

Bihar Chunav Result LIVE: NDA को रूझानों में बहुमत, बीजेपी समर्थकों का जश्न

रूझानों में बहुमत को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद पटना और वाराणसी से बीजेपी समर्थकों के जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: बिहार चुनाव नतीजों पर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अभी तर बिहार में 1 करोड़ वोटों की गिनती हुई है. EVM से छेड़छाड़ के आरोपों पर EC ने कहा कि वो टैंपर प्रूफ है और इसकी अखंडता पर संदेह नहीं किया जा सकता है.

Bihar Chunav Result LIVE: मांझी 2400 वोटों से आगे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM प्रमुख जीतन राम मांझी इमामगंज सीट पर 2400 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: अभी तक केवल 92 लाख वोटों की गिनती

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, एचआर श्रीनिवास के मुताबिक, अभी तक केवल 92 लाख वोटों की गिनती हो पाई है. इस बार कुल 4.10 करोड़ वोट पड़े हैं.

धीमी मतगणना का कारण कोरोना महामारी बताया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, पहले 25-26 राउंड काउंटिंग हुआ करती थी, जो इस बार बढ़ कर 35 राउंड हो गई है. इसलिए मतों की गिनती देर शाम तक चल सकती है.

Bihar Chunav Result LIVE: NDA को बहुमत, महागठबंधन को भी 100 से ज्यादा सीटें

दोपहर 1 बजे तक के रूझानों के मुताबिक, NDA को बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं, तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन के पास भी 104 से ज्यादा सीटें आ रही हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bihar Chunav Result LIVE: रूझानों में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें

बिहार चुनाव के रूझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. रूझानों में बीजेपी को 72 सीटें, आरजेडी को 63 सीटें और जेडीयू को 47 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: रूझानों में NDA को बहुमत

चुनाव आयोग के रूझानों में NDA को बहुमत मिलता दिख रहा है. सभी सीटों के रूझान सामने आ गए हैं, इसमें NDA को 127 सीटें और महागठबंधन को 100 सीटें मिल रही हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: बांकीपुर सीट से पुष्पम प्रिया पीछे

प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया बांकीपुर सीट से पीछे चल रही हैं. इस सीट पर अभी बीजेपी के नितिन नबीन आगे चल रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे, लव सिन्हा ने भी कांग्रेस के टिकट पर इसी सीट से चुनाव लड़ा है.

Bihar Chunav Result LIVE: हसनपुर सीट से तेज प्रताप यादव आगे

हसनपुर सीट से RJD नेता तेज प्रताप यादव करीब ढाई हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: रूझानों में NDA को बहुमत,125 से ज्यादा सीटें

रूझानों में NDA को बहुतम मिलता दिख रहा है. एनडीए 125 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें बीजेपी को 70 सीटें, जेडीयू को 48, वीआईपी को 6 और HAM को 1 सीट मिलती दिख रही है.

Bihar Chunav Result LIVE: नतीजों पर अमिताभ तिवारी के साथ खास बातचीत

बिहार चुनाव नतीजों पर राजनीतिक विशेषज्ञ अमिताभ तिवारी के साथ क्विंट हिंदी की खास चर्चा.

Bihar Chunav Result LIVE: NDA-MGB में टक्कर, दोनों को 110 से ज्यादा सीटें

रूझानों में एनडीए और महागठबंधन में कड़ी टक्कर दिख रही है. एनडीए को अभी 119 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं तेजस्वी की अगुवाई वाली महागठबंधन के हिस्से 110 से ज्यादा सीटें आती दिख रही हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: NDA को बहुमत, महागठबंधन को भी 100 से ज्यादा सीटें

शुरुआती रूझानों में NDA को बहुमत मिलता दिख रहा है. NDA के खाते में 124 सीटें आती दिख रही हैं. वहीं, महागठबंधन को भी 100 से ज्यादा सीटें हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा बांकीपुर सीट से पीछे

कांग्रेस के टिकट पर बांकीपुर सीट से चुनाव लड़ने वाले एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे, लव सिन्हा पीछे चल रहे हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: 243 में से 223 सीटों पर आए रूझान

243 सीटों से 223 सीटों के रूझान सामने आ रहे हैं. जिसमें एनडीए 117 पर आगे है. जिसमें बीजेपी 63 सीट पर, जेडीयू 48, विकासशील इंसान पार्टी 5 सीटों पर HAM एक सीट पर आगे हैं. वहीं महागठबंधन 95 सीट पर आगे चल रही है. LJP चार सीटों पर आगे है.

Bihar Chunav Result LIVE: रूझानों में एनडीए को पहली बार बहुमत

एनडीए 102 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 54 सीटों पर, जेडीयू 42 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी 5 सीटों पर और हम पार्टी एक सीट पर आगे है.

Bihar Chunav Result LIVE: तेज प्रताप 1,365 वोटों से पीछे

हसनपुर सीट पर RJD नेता तेज प्रताप यादव JD(U) के राज कुमार रे से 1,365 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: LJP दो सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में, चिराग पासवान की LJP दो सीटों पर आगे चल रही है.

Bihar Chunav Result LIVE: तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आगे

RJD नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: NDA, महागठबंधन 100-100 सीटों पर आगे

सुबह 10:15 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, NDA और महागठबंधन, दोनों 100-100 सीटों पर आगे चल रही हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: जीतन राम मांझी इमामगंज सीट से पीछे चल रहे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM नेता जीतन राम मांझी इमामगंज सीट से आगे चल रहे हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: 243 सीटों में से 104 का ट्रेंड सामने आया

243 सीटों पर से 104 सीटों का रूझान आ गए हैं. जिसमें एनडीए 52 सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें बीजेपी 28 सीटों पर बीजेपी, जेडीयू 20 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी 4 सीटों पर वहीं महागठबंधन 46 सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें आरजेडी 29 सीटों पर, कांग्रेस 12 सीटों पर, लेफ्ट 5 सीटों और बीएसपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.

एलजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है

News 18 की खबर के मुताबिक एलजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है.

Bihar Chunav Result LIVE: हसनपुर सीट से तेज प्रताप आगे चल रहे हैं

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव हसनपुर सीट से आगे चल रहे हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: एनडीए 32 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक एनडीए 32 सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें बीजेपी 20 सीटों पर, जेडीयू 9 सीटों पर विकासशील इंसान पार्टी 3 सीटों पर महागठबंधन 21 सीटों आगे चल रही है, जिसमें आरजेडी 9 सीटों पर आगे है, कांग्रेस 7 सीटों लेफ्ट 5 सीटों पर

Bihar Chunav Result LIVE: आरजेडी 50 सीटों पर आगे

शुरुआती रूझानो में आरजेडी सुबह 9 बजे तक 50 सीटों पर आगे चल रही है.

शुरुआती रुझान

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक बिहार विधानसभा की 9 सीटों पर बीजेपी, 5 सीटों पर आरजेडी, 5 सीटों पर जेडीयू, 3 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है.

वोटों की गिनती सभी मतगणना केंद्रों पर जारी. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के समर्थक उनके घर के बाहर पहुंचे.

न्यूज 18 के मुताबिक मधेपुरा विधानसभा सीट से पप्पू यादव पीछे चल रहे हैं.

दरभंगा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है.

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी दरभंगा विधानसभा सीट पर आगे चल रही है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी।

मतगणना के बीच तेज प्रताप यादव का ट्वीट

बिहार में विधानसभा सीटों के लिए जारी मतगणना के बीच आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर भाई तेजस्वी की जीत की उम्मीद जताई.

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतगणना शुरू. शुरुआती रूझान-

बीजेपी 9 सीट, जेडीयू 4 सीट और आरजेडी आठ सीट पर आगे

Bihar Chunav Result LIVE: 243 सीटों के लिए काउंटिंग शुरू

बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग शुरू हो गई हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: सोशल डिस्टेंसिंग के लिए काउंटिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई गई

कोरोना वायरस महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बिहार में काउंटिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ा दी गई है. ANI के मुताबिक, बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त एचआर श्रिनिवासा ने 9 नवंबर को कहा, "इस साल हमारे पास 55 काउंटिंग स्टेशन हैं. ऐसा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए किया गया है."

इन उम्मीदवारों पर रहेगी सबकी नजरें

  • तेजस्वी यादव- RJD
  • तेज प्रताप यादव- RJD
  • जीतन राम मांझी - HAM
  • मुकेश सहनी - VIP
  • उदय शंकर नारायण - RJD
  • पुष्पम प्रिया चौधरी - Plurals
  • मशकूर उस्मानी - Congress
  • अब्दुल बारी सिद्दीकी - RJD
  • मंजू देवी - JDU
  • पप्पू यादव - JAP
  • अख्तरुल ईमान - AIMIM
  • नंद किशोर यादव- BJP
  • श्रेयसी सिंह- जमुई, BJP
  • बाहुबली अनंत सिंह- मोकामा, RJD

सरप्राइज पैकेज साबित हो सकती है CPI(ML)

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने ही वाले हैं, लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल ने जो तस्वीर बताई है उससे यही नजर आ रहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और एनडीए इस बार पिछड़ने वाला है.

ज्यादातर एग्जिट पोल में सीपीआई (माले) का प्रदर्शन काफी बेहतर बताया जा रहा है. इंडिया टुडे एक्सिस पोल में बताया गया है कि 19 सीटों में से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी, लिबरेशन) करीब 12 से 16 सीटें जीत सकती है. इसका मतलब पार्टी का स्ट्राइक रेट 63-84% तक हो सकता है.

5 Exit Poll के नतीजे

बिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आने हैं, लेकिन उससे पहले कई एग्जिट पोल्स ने नतीजों की एक धुंधली तस्वीर बताई है. एबीपी सी-वोटर से लेकर रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. सभी एग्जिट पोल में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है और तेजस्वी यादव की सरकार बनती हुई नजर आ रही है.

तेजस्वी के जन्मदिन पर लगे पोस्टर-

महागठबंधन की चुनावी कमान संभालने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 9 नवंबर को जन्मदिन था. वो अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैंं. एग्जिट पोल के रुझान को देखते हुए RJD कार्यकर्ताओं में जोश है. तेजस्वी के जन्मदिन पर पटना की सड़कों पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते पोस्टर लगे दिखे. इन पोस्टरों में उन्हें बतौर भावी, युवा सीएम बधाई संदेश दिए जा रहे हैं.

बिहार चुनाव के नतीजों से पहले RJD ने कार्यकर्ताओं को चेताया

बिहार चुनाव पर सभी एग्जिट पोल को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में विपक्षी महागठबंधन की सरकार बन सकती है. इस तरह के एग्जिट पोल्स सामने आने के बाद तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी ने कार्यकर्ताओं को कहा था कि 10 नवंबर को चुनाव परिणाम कुछ भी हो उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से मंजूर करना है.

तेजस्वी ने पार्टी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आतिशबाजी और हर्ष फायरिंग से किसी भी हाल में बचा जाए और प्रतिद्वंदियों या उनके समर्थकों के साथ किसी भी तरह का अशिष्ट व्यवहार किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.

एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर

एग्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन साथ ही विधायकों के टूटने का डर भी नजर आ रहा है. कांग्रेस ने पार्टी के 2 दिग्गजों को बिहार का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महासचिव रणदीप सुरेजवाला और अविनाश पांडेय को बिहार का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. दोनों रविवार से बिहार के मामलों को देख रहे हैं. दोनों बिहार चुनाव परिणाम के निकलने के पहले और बाद की गतिविधियों की जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को देंगे. इसके पहले भी रणदीप सुरेजवाला वोटिंग को लेकर बिहार में कैंप कर चुके हैं.

Bihar Chunav Result LIVE: वोट काउंटिंग के लिए की गई हैं खास तैयारियां

हर केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे. एक हॉल में 7 टेबल पर ही मतगणना की जाएगी. पहले एक हॉल में ही 14 टेबल लगते थे, लेकिन कोरोना के कारण इस बार मतगणना के दौरान भी बदलाव दिखेगा.

माना जा रहा है कि EVM की संख्या में बढ़त के कारण मतगणना में पहले की अपेक्षा थोड़ा अधिक वक्त लगेगा. कुल 414 हॉल में मतगणना होगी. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए राज्यभर में केंद्रीय सशस्त्र बलों (सीएएफपी) की कुल 19 कंपनी और मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 59 कंपनी तैनात की गई हैं.

Published: 09 Nov 2020,07:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT