advertisement
बिहार विधानसभा (Bihar Elections 2020) के नतीजों की तस्वीर साफ हो गई है. बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनती दिख रही है. बीजेपी को 74 सीटें, जेडीयू को 43 सीटें, वीआईपी को 4 सीटें और एचएएम को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है. NDA को चुनाव में बहुमत मिलता देख अलग-अलग शहरों में बीजेपी समर्थकों का जश्न भी शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बिहार बीजेपी इंचार्ज भूपेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है.
वहीं, महागठबंधन के हिस्से कुल 110 सीटें आई हैं. इसमें आरजेडी ने 75 सीटें, कांग्रेस ने 19 सीटें और लेफ्ट ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की.
पीएम मोदी और अमित शाह ने 'विकास और प्रगति' चुनने के लिए बिहार के लोगों का शुक्रिया किया.
यहां क्विंट हिंदी पर आप सबसे तेज नतीजे देख सकते हैं. हम आपको यहां पल-पल का अपडेट तो देंगे ही साथ ही किस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, बिहार में आज ग्राउंड पर क्या हो रहा है, ये सब यहां LIVE बताएंगे.
राजनीतिक विश्लेषक राजन पांडे और फ्रंटलाइन के सहायक संपादक आनंदो भक्तो से बातचीत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
HAM प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा, "एक कहावत है, 'जिस डाल पर बैठे हो उसे मत काटो'. उसी तरह, चिराग पासवान जिस फोल्ड में रहे उसे ही हराने और बर्बाद करने का काम किया. परिणाम साफ हैं, निश्चित तौर पर डाल तो कटी है, लेकिन उसके साथ वो भी गिरे हैं. 'अपने चिराग से भस्म हो गए हैं वो'."
LJP के अध्यक्ष ने बिहार चुनाव में पार्टी की निराशजनक हार पर कहा उनकी पार्टी ने बिना किसी गठबंधन के शानदार चुनाव लड़ा है और इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलेगा. LJP को बिहार चुनाव में केवल 1 सीट मिली है,.
NDA को बहुमत मिलने पर पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. पासवान ने कहा, "बिहार की जनता ने आदरणीय नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा जताया है. जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ है की बीजेपी के प्रति लोगों में उत्साह है. यह पीएम नरेंद्र मोदी जी की जीत है."
बिहार चुनाव में NDA को 125 सीटें, महागठबंधन को 110 सीटें, AIMIM को 5 सीटें, BSP को 1 सीट, LJP को 1 सीट और 1 सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है.
बिहार चुनाव के नतीजे आ गए हैं. एनडीए को 125 सीटें मिल चुकी हैं.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि NDA ने बिहार के लोगों का विश्वास फिर से जीत लिया है और लोगों ने पीएम के नेतृत्व में विश्वास दिखाया.
पीएम मोदी ने बिहार चुनाव के नतीजों पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. पीएम ने कहा कि 'बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है."
चुनाव आयोग रात 1 बजे बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
RJD ने दावा किया है कि महागठबंधन के 119 उम्मीदवार जीत चुके हैं, रिटर्निंग ऑफिसर जीत की बधाई तक दे चुके हैं लेकिन सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. अब इस पर चुनाव आयोग का जवाब आया है. उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने कहा, "1 घंटे पहले सोशल मीडिया में एक संदेश मिला था कि किसी एक पार्टी द्वारा 119 सीटें जीतने की बात कही गई है. लेकिन सही स्थिति यह है कि अभी तक कुल 146 सीटों पर जीत दिखाई जा रही है और 97 सीटों पर रूझान दिखाए गए हैं."
RJD और कांग्रेस का डेलिगेशन पटना में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा है. दोनों पार्टियां सीएम नीतीश कुमार पर वोटों की गिनती प्रभावित करने का आरोप लगा रही हैं.
चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार में रात 8 बजे तक कुल 4.1 करोड़ वोटों में से करीब 3.40 करोड़ वोटों की गिनती पूरी हो गई है.
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जीतन राम मांझी इमामगंज सीट से 16,034 वोटों से जीत गए हैं.
RJD नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से 21,139 वोटों के मार्जिन से जीत गए हैं.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बिहार बीजेपी इंचार्ज भूपेंद्र यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं.
चुनाव आयोग ने बताया है कि शाम 5:30 तक 2.7 करोड़ वोट गिने गए हैं. कुल वोट 4.11 करोड़ हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, RJD अब 69 सीटों पर आगे चल रही है और 6 पर जीत चुकी है. वहीं, बीजेपी 6 सीटों पर जीती है और 67 पर बढ़त बनाए हुए है.
चुनाव आयोग ने 10 सीटों पर नतीजे घोषित कर दिए हैं. बीजेपी चार. RJD और JDU दो-दो और कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी एक-एक सीट जीत चुकी हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक ये पार्टियां अभी तक इतनी सीटें जीत चुकी हैं:
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि 'बीजेपी का असदुद्दीन ओवैसी को बिहार चुनाव में इस्तेमाल करने का पैंतरा एक हद तक काम कर रहा है.' चौधरी ने कहा, "सभी सेक्युलर पार्टियां वोट कटर ओवैसी साहब से सावधान रहें."
चुनाव आयोग के मुताबिक JDU ने दो सीटों पर जीत हासिल की और 42 सीटों से आगे चल रही है.
RJD के तेज प्रताप यादव हसनपुर से 10,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बिहार चुनाव का पहला नतीजे इलेक्शन कमीशन ने घोषित कर दिया है. RJD ने दरभंगा रूरल सीट जीत ली है.
NDA गठबंधन 125 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि RJD और उसकी सहयोगी पार्टियां 108 सीटों पर लीड कर रही हैं.
चुनाव आयोग के 3 बजे तक के रूझानों के मुताबिक, NDA 128 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसमें बीजेपी 73 सीटों, JDU 49 सीटों, VIP 5 सीटों और HAM 1 सीट पर आगे है.
महागठबंधन को 105 सीटें मिलती दिख रही हैं, इसमें RJD के हिस्से 67 सीटें, कांग्रेस के 20 और लेफ्ट के हिस्से 18 सीटें हैं.
BSP, AIMIM, LJP- तीनों पार्टियां दो-दो सीटों पर आगे है.
महागठबंधन 103 सीटों पर और NDA 125 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इन रुझानों पर आरजेडी के सांसद मनोज झा का कहना है कि “चंद घंटों बाद आपसे मिलेंगे ये कहते हुए कि हमने जो कहा था वो कर दिखाया.”
रूझानों में बहुमत को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद पटना और वाराणसी से बीजेपी समर्थकों के जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अभी तर बिहार में 1 करोड़ वोटों की गिनती हुई है. EVM से छेड़छाड़ के आरोपों पर EC ने कहा कि वो टैंपर प्रूफ है और इसकी अखंडता पर संदेह नहीं किया जा सकता है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM प्रमुख जीतन राम मांझी इमामगंज सीट पर 2400 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, एचआर श्रीनिवास के मुताबिक, अभी तक केवल 92 लाख वोटों की गिनती हो पाई है. इस बार कुल 4.10 करोड़ वोट पड़े हैं.
धीमी मतगणना का कारण कोरोना महामारी बताया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, पहले 25-26 राउंड काउंटिंग हुआ करती थी, जो इस बार बढ़ कर 35 राउंड हो गई है. इसलिए मतों की गिनती देर शाम तक चल सकती है.
दोपहर 1 बजे तक के रूझानों के मुताबिक, NDA को बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं, तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन के पास भी 104 से ज्यादा सीटें आ रही हैं.
बिहार चुनाव के रूझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. रूझानों में बीजेपी को 72 सीटें, आरजेडी को 63 सीटें और जेडीयू को 47 सीटें मिलती दिख रही हैं.
चुनाव आयोग के रूझानों में NDA को बहुमत मिलता दिख रहा है. सभी सीटों के रूझान सामने आ गए हैं, इसमें NDA को 127 सीटें और महागठबंधन को 100 सीटें मिल रही हैं.
प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया बांकीपुर सीट से पीछे चल रही हैं. इस सीट पर अभी बीजेपी के नितिन नबीन आगे चल रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे, लव सिन्हा ने भी कांग्रेस के टिकट पर इसी सीट से चुनाव लड़ा है.
हसनपुर सीट से RJD नेता तेज प्रताप यादव करीब ढाई हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
रूझानों में NDA को बहुतम मिलता दिख रहा है. एनडीए 125 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें बीजेपी को 70 सीटें, जेडीयू को 48, वीआईपी को 6 और HAM को 1 सीट मिलती दिख रही है.
बिहार चुनाव नतीजों पर राजनीतिक विशेषज्ञ अमिताभ तिवारी के साथ क्विंट हिंदी की खास चर्चा.
रूझानों में एनडीए और महागठबंधन में कड़ी टक्कर दिख रही है. एनडीए को अभी 119 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं तेजस्वी की अगुवाई वाली महागठबंधन के हिस्से 110 से ज्यादा सीटें आती दिख रही हैं.
शुरुआती रूझानों में NDA को बहुमत मिलता दिख रहा है. NDA के खाते में 124 सीटें आती दिख रही हैं. वहीं, महागठबंधन को भी 100 से ज्यादा सीटें हैं.
कांग्रेस के टिकट पर बांकीपुर सीट से चुनाव लड़ने वाले एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे, लव सिन्हा पीछे चल रहे हैं.
243 सीटों से 223 सीटों के रूझान सामने आ रहे हैं. जिसमें एनडीए 117 पर आगे है. जिसमें बीजेपी 63 सीट पर, जेडीयू 48, विकासशील इंसान पार्टी 5 सीटों पर HAM एक सीट पर आगे हैं. वहीं महागठबंधन 95 सीट पर आगे चल रही है. LJP चार सीटों पर आगे है.
एनडीए 102 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 54 सीटों पर, जेडीयू 42 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी 5 सीटों पर और हम पार्टी एक सीट पर आगे है.
हसनपुर सीट पर RJD नेता तेज प्रताप यादव JD(U) के राज कुमार रे से 1,365 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में, चिराग पासवान की LJP दो सीटों पर आगे चल रही है.
RJD नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं.
सुबह 10:15 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, NDA और महागठबंधन, दोनों 100-100 सीटों पर आगे चल रही हैं.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM नेता जीतन राम मांझी इमामगंज सीट से आगे चल रहे हैं.
243 सीटों पर से 104 सीटों का रूझान आ गए हैं. जिसमें एनडीए 52 सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें बीजेपी 28 सीटों पर बीजेपी, जेडीयू 20 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी 4 सीटों पर वहीं महागठबंधन 46 सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें आरजेडी 29 सीटों पर, कांग्रेस 12 सीटों पर, लेफ्ट 5 सीटों और बीएसपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
News 18 की खबर के मुताबिक एलजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है.
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव हसनपुर सीट से आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक एनडीए 32 सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें बीजेपी 20 सीटों पर, जेडीयू 9 सीटों पर विकासशील इंसान पार्टी 3 सीटों पर महागठबंधन 21 सीटों आगे चल रही है, जिसमें आरजेडी 9 सीटों पर आगे है, कांग्रेस 7 सीटों लेफ्ट 5 सीटों पर
Bihar Chunav Result LIVE: आरजेडी 50 सीटों पर आगे
शुरुआती रूझानो में आरजेडी सुबह 9 बजे तक 50 सीटों पर आगे चल रही है.
भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक बिहार विधानसभा की 9 सीटों पर बीजेपी, 5 सीटों पर आरजेडी, 5 सीटों पर जेडीयू, 3 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है.
वोटों की गिनती सभी मतगणना केंद्रों पर जारी. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के समर्थक उनके घर के बाहर पहुंचे.
न्यूज 18 के मुताबिक मधेपुरा विधानसभा सीट से पप्पू यादव पीछे चल रहे हैं.
दरभंगा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है.
भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी दरभंगा विधानसभा सीट पर आगे चल रही है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी।
बिहार में विधानसभा सीटों के लिए जारी मतगणना के बीच आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर भाई तेजस्वी की जीत की उम्मीद जताई.
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतगणना शुरू. शुरुआती रूझान-
बीजेपी 9 सीट, जेडीयू 4 सीट और आरजेडी आठ सीट पर आगे
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग शुरू हो गई हैं.
कोरोना वायरस महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बिहार में काउंटिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ा दी गई है. ANI के मुताबिक, बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त एचआर श्रिनिवासा ने 9 नवंबर को कहा, "इस साल हमारे पास 55 काउंटिंग स्टेशन हैं. ऐसा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए किया गया है."
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने ही वाले हैं, लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल ने जो तस्वीर बताई है उससे यही नजर आ रहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और एनडीए इस बार पिछड़ने वाला है.
ज्यादातर एग्जिट पोल में सीपीआई (माले) का प्रदर्शन काफी बेहतर बताया जा रहा है. इंडिया टुडे एक्सिस पोल में बताया गया है कि 19 सीटों में से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी, लिबरेशन) करीब 12 से 16 सीटें जीत सकती है. इसका मतलब पार्टी का स्ट्राइक रेट 63-84% तक हो सकता है.
बिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आने हैं, लेकिन उससे पहले कई एग्जिट पोल्स ने नतीजों की एक धुंधली तस्वीर बताई है. एबीपी सी-वोटर से लेकर रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. सभी एग्जिट पोल में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है और तेजस्वी यादव की सरकार बनती हुई नजर आ रही है.
महागठबंधन की चुनावी कमान संभालने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 9 नवंबर को जन्मदिन था. वो अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैंं. एग्जिट पोल के रुझान को देखते हुए RJD कार्यकर्ताओं में जोश है. तेजस्वी के जन्मदिन पर पटना की सड़कों पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते पोस्टर लगे दिखे. इन पोस्टरों में उन्हें बतौर भावी, युवा सीएम बधाई संदेश दिए जा रहे हैं.
बिहार चुनाव पर सभी एग्जिट पोल को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में विपक्षी महागठबंधन की सरकार बन सकती है. इस तरह के एग्जिट पोल्स सामने आने के बाद तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी ने कार्यकर्ताओं को कहा था कि 10 नवंबर को चुनाव परिणाम कुछ भी हो उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से मंजूर करना है.
तेजस्वी ने पार्टी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आतिशबाजी और हर्ष फायरिंग से किसी भी हाल में बचा जाए और प्रतिद्वंदियों या उनके समर्थकों के साथ किसी भी तरह का अशिष्ट व्यवहार किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.
एग्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन साथ ही विधायकों के टूटने का डर भी नजर आ रहा है. कांग्रेस ने पार्टी के 2 दिग्गजों को बिहार का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महासचिव रणदीप सुरेजवाला और अविनाश पांडेय को बिहार का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. दोनों रविवार से बिहार के मामलों को देख रहे हैं. दोनों बिहार चुनाव परिणाम के निकलने के पहले और बाद की गतिविधियों की जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को देंगे. इसके पहले भी रणदीप सुरेजवाला वोटिंग को लेकर बिहार में कैंप कर चुके हैं.
हर केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे. एक हॉल में 7 टेबल पर ही मतगणना की जाएगी. पहले एक हॉल में ही 14 टेबल लगते थे, लेकिन कोरोना के कारण इस बार मतगणना के दौरान भी बदलाव दिखेगा.
माना जा रहा है कि EVM की संख्या में बढ़त के कारण मतगणना में पहले की अपेक्षा थोड़ा अधिक वक्त लगेगा. कुल 414 हॉल में मतगणना होगी. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए राज्यभर में केंद्रीय सशस्त्र बलों (सीएएफपी) की कुल 19 कंपनी और मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 59 कंपनी तैनात की गई हैं.