महागठबंधन विधायक दल के नेता चुने गए तेजस्वी यादव

गुरुवार को पटना में महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के विधायकों की बैठक हुई

आईएएनएस
बिहार चुनाव
Published:
महागठबंधन विधायक दल के नेता चुने गए तेजस्वी यादव
i
महागठबंधन विधायक दल के नेता चुने गए तेजस्वी यादव
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत के बाद जहां राजग में शामिल घटक दलों के बीच सरकार बनाने की कवायद प्रारंभ हो गई है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेतृत्व वाले महागठबंधन में सरगर्मी तेज है. गुरुवार को पटना में महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.

राबड़ी देवी के आवास पर हुई बैठक में फैसला

आरजेडी के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने आईएएनएस को बताया कि आरजेडी के नवनिर्वाचित विधायकों की गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बैठक हुई, जिसके बाद तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया.

इसके बाद महागठबंधन दल के नवनिर्वाचित विधायकों ने तेजस्वी को विधायक दल का नेता चुन लिया. इस बैठक में वामपंथी दल और कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक शामिल हैं. तेजस्वी ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को अभिवादन किया और उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित किया.

बता दें कि चुनाव में महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT