Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार चुनाव में ओवैसी की एंट्री, AIMIM ने किया नए गठबंधन का ऐलान

बिहार चुनाव में ओवैसी की एंट्री, AIMIM ने किया नए गठबंधन का ऐलान

ओवैसी ने कहा- महागठबंधन बनाकर जनता को धोखा दिया गया

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Updated:
ओवैसी ने कहा- महागठबंधन बनाकर जनता को धोखा दिया गया 
i
ओवैसी ने कहा- महागठबंधन बनाकर जनता को धोखा दिया गया 
(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) और पूर्व सांसद देवेंद्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक) मिलकर एक गठबंधन के तहत बिहार में चुनाव लड़ेंगे. नए गठबंधन का नाम संयुक्त जनतांत्रिक सेक्यूलर गठबंधन (यूडीएसए) रखा गया है.

बिहार से पलायन का हुआ जिक्र

पटना में शनिवार को सांसद ओवैसी और देवेंद्र प्रसाद यादव ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार को भ्रष्टचार मुक्त, अपराध मुक्त, बाढ़ और सुखाड़ मुक्त बनाने के लिए यह गठबंधन बना है.

देवेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में विपक्ष अपना कर्तव्य नहीं निभा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 30 वर्षो में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों का पलायन हुआ. सारे उद्योग धंधे बंद हो गए, आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है.

इधर, ओवैसी ने बिहार में किसी भी महागठबंधन के असतित्व को नकारते हुए कहा कि पिछले चुनाव में महागठबंधन के नाम पर लोगों के वोट तो ले लिए गए. उन्होंने कहा कि महागठबंधन बनाकर जनता को धोखा दिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले चुनाव में महागठबंधन में नीतीश कुमार थे, अब वे बीजेपी के साथ हैं. एक प्रश्न के उत्तर में ओवैसी ने कहा कि जो लोग हमें वोट कटवा कहते हैं, वे 2019 के चुनाव में अपने हश्र को याद कर लें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है कि किसी के वोट पर किसी का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोटरों पर किसी का अधिकार नहीं है. कोई मुस्लिम वोटरों पर किस हैसियत से दावा करता है यह पता नहीं चलता.

ओवैसी से सीटों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसकी घोषणा कर दी जाएगी. मिल बैठकर सब कुछ तय कर लिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Sep 2020,08:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT