Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नीतीश नहीं बनना चाहते थे CM, डिप्टी CM पर क्यों है इतना सस्पेंस?

नीतीश नहीं बनना चाहते थे CM, डिप्टी CM पर क्यों है इतना सस्पेंस?

नीतीश कुमार ने क्यों कहा कि वो सीएम नहीं बनना चाहते थे.आखिर डिप्टी सीएम के नाम पर इतना सस्पेंस क्यों है? पूरा ब्योरा

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Updated:
नीतीश नहीं बनना चाहते थे CM, डिप्टी CM पर क्यों है इतना सस्पेंस?
i
नीतीश नहीं बनना चाहते थे CM, डिप्टी CM पर क्यों है इतना सस्पेंस?
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

नीतीश कुमार 16 नवंबर को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस शपथग्रहण के पहले दो बातों की जमकर चर्चा हो रही है-

  • पहला, नीतीश कुमार ने क्यों कहा कि वो सीएम नहीं बनना चाहते थे.
  • दूसरा- आखिर डिप्टी सीएम के नाम पर इतना सस्पेंस क्यों है?

सुशील कुमार मोदी ने नीतीश के बयान और बैठक के बाद एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा है- कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.

दरअसल, इस बार 'माहौल' अलग है, चुनाव नतीजों में बीजेपी के मुकाबले जेडीयू की सीटें कहीं कम आईं तो पार्टी के ऊपर दबाव बढ़ा और अब खुद नीतीश कुमार कहते हैं कि वो सीएम नहीं बनना चाहते हैं. एनडीए नेताओं की बैठक मेंविधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वो मुख्यमंत्री तो नहीं बनना चाहते हैं लेकिन बीजेपी के नेताओं के आग्रह पर मुख्यमंत्री बनना मंजूर किया.

नीतीश कुमार पहले भी साफ कर चुके हैं कि उनकी ‘मर्जी’ से कभी कुछ नहीं होता, एनडीए ही चुनेगी कि कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री. खैर, एनडीए ने तो बिहार के अगले मुख्यमंत्री को चुन लिया और सोमवार को शपथग्रहण समारोह भी है. लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम पर सस्पेंस बरकार है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन बनेगा बिहार का डिप्टी सीएम?

पिछली सरकारों में नीतीश कुमार के साथ सुशील मोदी डिप्टी हुआ करते हैं. ये भी देखा गया था कि दोनों साथ मिलकर राज्यपाल के पास सरकार गठन का दावा करने के लिए पहुंचते थे लेकिन इस बार नीतीश कुमार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और एनडीए के घटक दल के दूसरे नेताओं के साथ राज्यपाल के पास पहुंचे. सुशील मोदी की गैर-मौजूदगी से सवाल उठे तो पत्रकारों ने पूछा सुशील मोदी डिप्टी सीएम बनेगे, इस पर नीतीश कुमार ने कोई जवाब नहीं दिया.

राजनाथ ने भी नहीं दिया कोई जवाब?

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी डिप्टी सीएम को लेकर कहा कि सबकुछ बैठकर तय कर लेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी विधायकों की बैठक में तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता और रेणु देवी को उपनेता चुना गया है.

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी इस संबंध में बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.

केंद्र में भेजे जा सकते हैं सुशील कुमार मोदी!

ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार ‘सुमो’ को नई जिम्मेदारी देकर किसी दूसरे नेता को डिप्टी सीएम के पद पर बैठाया जा सकता है. रामविलास पासवान के निधन के बाद कैबिनेट में जो जगह खाली हुई है, उसे भरा जा सकता है.

सुशील मोदी ने खुद ट्वीट कर कहा है कि जो जिम्मेदारी मिलेगी निभा लूंगा

बीजेपी और संघ परिवार ने मुझे 40वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.
सुशील मोदी

ऐसे में डिप्टी सीएम की दावेदारी की बात करें तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात सामने आ रही है. कामेश्वर चौपाल भी रेस में बताए जा रहे हैं. बीजेपी चौपाल को पद देकर दलित समुदाय को 'स्ट्रॉन्ग मैसेज' दे सकती है. कामेश्वर चौपाल का संघ से गहरा नाता है और वे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य भी हैं. उन्होंने 1989 में अयोध्या में राम जन्मभूमि पर शिलान्यास पत्थर रखा था. चौपाल फिलहाल विधानपरिषद के सदस्य हैं. बड़ी बात यह है कि उन्होंने कभी चुनाव नहीं जीता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Nov 2020,04:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT