advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए ABP न्यूज-CVoter ने अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 104-128 सीटें, जबकि महागठबंधन को 108-131 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. एलजेपी के खाते में 1-3 सीटें जा सकती हैं. वहीं अन्य को 4-8 सीटें मिल सकती हैं.
महागठबंधन की बात करें तो इस एग्जिट पोल के मुताबिक, आरजेडी को 81-89 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 21-39 सीटें मिल सकती हैं. वहीं लेफ्ट के खाते में 6-13 सीटें जा सकती हैं.
इस एग्जिट पोल में वोट शेयर के मामले में एनडीए आगे दिख रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)