advertisement
बिहार में बीजेपी ने चुनावी कैंपेन के लिए हाल ही में एक रैप सॉन्ग लॉन्च किया था "बिहार में ई बा" जो काफी सुर्खियों में रहा. इस रैप सॉन्ग का वीडियो बिहार के विकास को दिखाते हुए बनाया गया. है. लेकिन बीजेपी के इस रैप सॉन्ग को लेकर अब आरोप लगने शुरू हो गए हैं. फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर बीजेपी पर उनका गाना कॉपी करने का आरोप लगाया है.
हालांकि कुछ ही दिन बाद बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ठीक इसी तरह का म्यूजिक वीडियो अपलोड किया गया. बस फर्क ये था कि बीजेपी ने अपनी वीडियो एनडीए में सरकार की मौजूदगी में बिहार के विकास पर गाना बनाया था. "बिहार में ई बा"
इस पर गाने के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया-
अनुभव ने आगे लिखा कि बीजेपी सत्ता में है और ”Intellectual property right” की अवलेहना करके पार्टी ने गलत उदहारण दिया है. मेरे पास कोई भी गाना कॉपी करने के लिए अनुमति लेने नहीं आया. ठीक तरह से तो देखा जाए तो किसी भी गाने को कॉपी करने के लिए उसके ऑनर को पैसे देने होते हैं. जिसके लिए पार्टी समर्थ है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जरूर इसके पीछे कोई वजह होगी.
आगे लिखा मैं खुश हूं यह सीनियर्स से हुई एक चूक है. मुझे कोई तकलीफ नहीं है. इस मुद्दे को कोर्ट में ले जाना मेरे बस की बात नहीं. बस इतना चाहता हूं कि पार्टी के समर्थक इतनी नम्रता रखें कि मुझे ट्रोल न किया जाए. धन्यवाद.
बीजेपी के एक नेता ने बताया कि अनुभव सिन्हा का यह गाना बिहार में विपक्ष ने भी कॉपी किया था, "बिहार में का बा" जिसे फीमेल सिंगर ने आवाज दी थी. इसे कई न्यूज चैनलों ने भी दिखाया था. जिसकी हम निंदा करते हैं. इस गाने के माध्यम से बीजेपी ने विपक्ष के तरीके से ही उसको मुंह तोड़ जवाब दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)