बिहार विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की 30 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में वोटिंग होगी.
क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Published:
i
null
(फोटो: बीजेपी/ट्विटर)
✕
advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बीजेपी ने अपने 30 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को तीन चरणों में वोटिंग होगी.
बीजेपी की लिस्ट में शामिल हैं ये 30 नाम
नरेंद्र मोदी
जेपी नड्डा
राजनाथ सिंह
अमित शाह
संजय जायसवाल
सुशील मोदी
भूपेंद्र यादव
देवेंद्र फडणवीस
राधा मोहन सिंह
रविशंकर प्रसाद
गिरिराज सिंह
स्मृति ईरानी
अश्विनी कुमार चौबे
नित्यानंद राय
आरके सिंह
धर्मेंद्र प्रधान
योगी आदित्यनाथ
रघुबर दास
मनोज तिवारी
बाबू लाल मरांडी
नंद किशोर यादव
मंगल पांडे
राम कृपाल यादव
सुशील सिंह
छेदी पासवान
संजय पासवान
जनक चमार
सम्राट चौधरी
विवेक ठाकुर
निवेदिता सिंह
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बिहार का नेतृत्व नीतीश के हाथ में सुरक्षित रहना चाहिए: नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव में लोगों से एनडीए को जनादेश देने की अपील करते हुए रविवार को कहा कि बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार के हाथ में सुरक्षित रहना चाहिए.
गया के गांधी मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी जाति और मजहब के आधार पर वोट बैंक की राजनीति करती थी. मोदी जी ने और नीतीश कुमार ने बिहार की राजनीति की संस्कृति बदल डाली है. नरेंद्र मोदी ने सरकार के काम के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर जनता के बीच जाने की संस्कृति शुरू की है.’’
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं.