advertisement
नीतीश कुमार आज एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. बिहार में NDA ने 125 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया है. बीजेपी ने चुनाव में 74 सीटें, जेडीयू ने 43 सीटें, एचएएम और विकासशील इंसान पार्टी ने 4-4 सीटों पर जीत दर्ज की है. ये सातवीं बार है जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे.
नीतीश कुमार जहां आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, तो वहीं बिहार का डिप्टी सीएम कौन होगा, इसपर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. सुशील मोदी के एक ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार ये पद किसी और को दिया जाएगा. सबसे ज्यादा चर्चा तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी के नामों पर है.
शपथग्रहण समारोह लाइव
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बिहार में नई सरकार बन गई है. सुशील मोदी के उपमुख्यमंत्री ना बनने का सवाल जब नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी ने बिहार के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
बीजेपी नेता रेणु देवी ने बिहार के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की
बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने बिहार के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की
नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
निर्वाचित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथग्रहण के लिए पटना में राजभवन पहुंच गए हैं.
गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह पटना में पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं. शाह नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पटना पहुंचे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंच गए हैं.
न्यूज एजेंसी IANS ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि नीतीश कुमार के साथ JDU के छह, BJP के सात और NDA में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के एक-एक मंत्री शपथ ले सकते हैं.
राष्ट्रीय जनता दल मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेगी. RJD ने एक ट्वीट में कहा, “आरजेडी शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है. बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है. जनादेश को ‘शासनादेश’ से बदल दिया गया. बिहार के बेरोजगारों, किसानों, संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है. NDA के फर्जीवाड़े से जनता आक्रोशित है. हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है.”
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव आज पटना में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.
बिहार में डिप्टी सीएम पद को लेकर सस्पेंस के बीच, तारकिशोर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "'ऐसे संकेत हैं कि रेणु जी और मैं बिहार के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लें." ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में इस बार दो डिप्टी सीएम होंगे. प्रसाद और रेणू देवी के नाम पर चर्चा जोरों पर है. 15 नवंबर को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में प्रसाद को नेता और रेणु देवी को उपनेता चुना गया था.
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. दूसरे बड़े बीजेपी नेताओं के भी समारोह में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.