Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RJD नेता रघुवंश का निधन, इमोशनल लालू ने लिखा-आपने ये क्या किया?

RJD नेता रघुवंश का निधन, इमोशनल लालू ने लिखा-आपने ये क्या किया?

रघुवंश प्रसाद सिंह दिल्ली के एम्स में भर्ती थे

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Updated:
रघुवंश प्रसाद सिंह लालू के सबसे करीबी नेता रहे हैं
i
रघुवंश प्रसाद सिंह लालू के सबसे करीबी नेता रहे हैं
(फोटो: PTI)

advertisement

आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. रघुवंश दिल्ली के एम्स में भर्ती थे. अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ था.

उनके निधन पर उनके पारिवारिक और राजनीतिक मित्र लालू प्रसाद ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है - प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैंने परसों ही आपसे कहा था कि आप कहीं नहीं जा रहे, लेकिन आप इतनी दूर चले गए.

बता दें कि अभी चंद रोज पहले ही रघुवंश ने लालू एक चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि 32 साल आपकी पीठ के पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं. तब लालू ने जवाब में लिखा था- “आप जल्द स्वस्थ हों, फिर बैठकर बात करेंगे, आप कहीं नहीं जा रहे हैं.” लालू आज उन्हें याद कर रहे हैं तो अपनी उसी बात का हवाला दे रहे हैं.

जब रघुवंश ने ये लिखा था कि ''अब और नहीं'' तो कयास लगाए गए थे, शायद वो लालू से खफा हैं लेकिन अब शायद रघुवंश कुछ और ही कहना चाह रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रघुवंश प्रसाद: 1946-2020

रघुवंश आरजेडी के दिग्गज नेता होने के साथ ही देश के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री रहे. रघुवंश केंद्र में पशुपालन राज्य मंत्री, खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री भी रहे. वो पांच सांसद रहे. और बिहार की कई सरकारों में मंत्री रहे. रघवंश के दो बेटे हैं, जो इंजीनियर हैं. एक दिल्ली में रहते हैं और दूसरे हॉन्गकॉन्ग में. एक बेटी हैं जो पत्रकार हैं.

1946 में जन्मे रघुवंश पेशे से शिक्षक थे. गणित में पीएचडी करने बाद उन्होंने सीतामढ़ी में पढ़ाया लेकिन फिर शिक्षक आंदोलन में कूद पड़े. बाद में कर्पूरी ठाकुर के संपर्क में आने के बाद राजनीति में सक्रिय हुए.

जेपी आंदोलन के दौरान उनकी मुलाकात लालू से एक जेल में हुई और वहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई जो चार दशकों तक चली. रघुवंश का जाना न सिर्फ आरजेडी के लिए बल्कि लालू के लिए पर्सनल नुकसान है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Sep 2020,12:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT