Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पासवान ने अस्पताल से किया ट्वीट, चिराग के हर फैसले के साथ हूं

पासवान ने अस्पताल से किया ट्वीट, चिराग के हर फैसले के साथ हूं

एनडीए से एलजेपी के मतभेद को लेकर बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी अटकलें तेज हो गई हैं

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Published:
(फोटो: ट्विटर)
i
null
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बिछ रही सियासी बिसात के बीच केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उनको अपने बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का हर फैसला मंजूर है. अस्पताल में भर्ती राम विलास पासवान ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा-

मुझे विश्वास है कि अपनी युवा सोच से चिराग पार्टी और बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. चिराग के हर फैसले के साथ मैं मजबूती से खड़ा हूं। मुझे आशा है कि मैं पूर्ण स्वस्थ होकर जल्द ही अपनों के बीच आऊंगा.
एनडीए से एलजेपी के मतभेद को लेकर बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी अटकलें तेज हो गई हैं. एनडीए कुनबे में कलह से एलजेपी के अलग राह चलने के कयास लगाए जा रहे हैं.

बिहार में एनडीए को राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई में महागठबंधन से मुख्य चुनौती है. कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है. ऐसे में एलजेपी संस्थापक और पार्टी के संरक्षक राम विलास पासवान का यह बयान काफी अहमियत रखता है. हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार के प्रभारी रह चुके कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राम विलास पासवान और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को पुराने घर में वापस आने का न्योता दिया है.

राम विलास पासवान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘कोरोना संकट के समय खाद्य मंत्री के रूप में निरंतर अपनी सेवा देश को दी और हर संभव प्रयास किया कि सभी जगह खाद्य सामग्री समय पर पहुंच सके. इसी दौरान तबीयत खराब होने लगी, लेकिन काम में कोई ढिलाई ना हो इस वजह से अस्पताल नहीं गया. मेरी खराब तबीयत का एहसास जब चिराग को हुआ तो उसके कहने पर मैं अस्पताल गया और अपना इलाज करवाने लगा’.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा, मुझे खुशी है कि इस समय मेरा बेटा चिराग मेरे साथ है और मेरी हर संभव सेवा कर रहा है. मेरा खयाल रखने के साथ साथ पार्टी के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है. मुझे आशा है कि मैं पूर्ण स्वस्थ होकर जल्द ही अपनों के बीच आऊंगा. बिहार की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है, जिससे पहले विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई आज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT