advertisement
बिहार में महागठबंधन की हार के बाद गुरुवार को अहम बैठक हुई, जिसके बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार की जनता हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा कि जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में है, वहीं चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में गया है. 2015 में भी हमारे पक्ष में फैसला आया था, लेकिन बीजेपी चोर दरवाजे से सरकार में आ गई थी.
बता दें कि आज आरजेडी विधायक दल की बैठक तेजस्वी यादव जी को विधायक दल का नेता चुना गया. नतीजों से पहले तमाम एग्जिट पोल महागठबंधन की जीत का इशारा कर रहे थे, लेकिन नतीजे एनडीए के पक्ष में आए. और एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश 16 नवंबर को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. इस बार के चुनाव में जेडीयू की सीटें बीजेपी के मुकाबले कम आई हैं, लेकिन एनडीए ने नीतीश के नाम पर ही मुहर लगाई.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार 16 नवंबर को ले सकते हैं सीएम पद की शपथ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)