मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Exit Poll 2019: बिहार में NDA की बहार, प. बंगाल में लेफ्ट का सफाया

Exit Poll 2019: बिहार में NDA की बहार, प. बंगाल में लेफ्ट का सफाया

बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के एग्जिट पोल के सभी LIVE अपडेट्स

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
Exit poll 2019: झारखंड में 14, पश्चिम बंगाल में 42 और बिहार में 40 लोकसभा सीटें
i
Exit poll 2019: झारखंड में 14, पश्चिम बंगाल में 42 और बिहार में 40 लोकसभा सीटें
(फोटो: कामरान अख्तर/क्विंट हिंदी)

advertisement

देशभर से आए सभी सर्वे में बीजेपी को बढ़त मिल रही है. बात करें पश्चिम बंगाल की तो वहां साल 2014 में बीजेपी की 2 सीट आई थी लेकिन इस बार सभी सर्वे बीजेपी को 10 से ज्यादा सीटें दे रहे हैं. बिहार में एनडीए की स्थिति बरकरार है लगभग सभी सर्वे में बीजेपी को उतनी ही सीटें दी गई हैं जितनी पिछले लोकसभा चुनाव में आईं थी. झारखंड एक ऐसा राज्य है जहां बीजेपी को झटका लग रहा है. साल 2014 में बीजेपी ने झारखंड की 14 में से 12 सीटों पर कब्जा किया था लेकिन कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन के बाद बीजेपी के 4-6 सीटों का नुकसान बताया जा रहा है.

इस ब्‍लॉग में आप बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के एग्जिट पोल से जुड़े लाइव अपडेट देख सकते हैं: बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी में गठबंधन हुआ, जिसका मुकाबला आरजेडी की अगुवाई वाले महागठबंधन से होगा. महागठबंधन की मुख्य पार्टियां हैं आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी और वीआईपी. वहीं झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें और पश्चिम बंगाल में 42 सीटें हैं.

Bihar, Jharkhand and WB Exit Poll 2019 Loksabha Chunav LIVE Updates in Hindi

पश्चिम बंगाल में अपने-अपने भरोसे बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी

झारखंड में बीजेपी vs कांग्रेस के बीच मुकाबला

बिहार में बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी का मुकाबला महागठबंधन से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Exit Poll 2019: Times Now-VMR के सर्वे में हर जगह एनडीए को बढ़त

  • पश्चिम बंगाल में बीजेपी को Times Now-VMR के सर्वे में 11 सीटें दी गई हैं वहीं टीएमसी को 29 सीटें. लेफ्ट फ्रंट को एक भी सीट नहीं मिल रही लेकिन कांग्रेस के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है.
  • बिहार की बात करें तो एनडीए को बिहार में Times Now-VMR ने 30 सीटें दी हैं जिसमें से 16 सीटें बीजेपी की हैं और 14 उसके सहयोगियों को मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस को 3 सीट और गठबंधन के अन्य सहयोगियों को 7 सीटें मिल रही हैं.
  • झारखंड में Times Now-VMR ने बीजेपी को 8 सीटें दी हैं वहीं कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को 6 सीटें दी हैं.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मिल रही हैं 18 सीटें- न्यूज24-चाणक्य

  • न्यूज24-चाणक्य के सर्वे में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में 18 सीटें मिल रही हैं और सीधा 16 सीटों का फायदा बताया जा रहा है.
  • टीएमसी को 11 सीटों के नुकसान के साथ 23 सीटें मिल रही हैं.
  • लेफ्ट के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिखाई दे रही है लेकिन कांग्रेस को 1 सीट दी गई है.

झारखंड में बीजेपी को 10 सीट- न्यूज24-चाणक्य

  • झारखंड की 14 सीटों में से बीजेपी को न्यूज24-चाणक्य ने 10 सीट दी है.
  • कांग्रेस के नेतृत्व में बने गठबंधन को 4 सीटें दे रहे हैं.

Exit Poll 2019: न्यूज24-चाणक्य के सर्वे में एनडीए को बिहार में 32 सीट

  • न्यूज24-चाणक्य के सर्वे में एनडीए को बिहार में 32 सीटें दी गई हैं.
  • गठबंधन को बिहार में न्यूज24-चाणक्य के सर्वे में 8 सीटें मिली हैं.
  • वहीं अन्य के खाते में बिहार में 1 सीट गई है.

आजतक एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में बीजेपी बड़ी बढ़त

आजतक एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में बड़ी बढ़त दे रहे हैं.

  • पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 19 से 23 सीटें दी जा रही हैं.
  • टीएमसी के खाते में 19-22 सीट जा रही हैं लेकिन साल 2014 के मुकाबले 12 से 15 सीटों का नुकसान दिखाया जा रहा है.

झारखंड में बीजेपी को सारी सीटें- आजतक एक्सिस माई इंडिया

  • आजतक एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में बीजेपी को 12 से 14 सीटें जा रही हैं.
  • यूपीए को झारखंड में 1-2 सीटें ही जा रही हैं.

बिहार में एनडीए को सभी सीटें- आजतक एक्सिस माई इंडिया सर्वे

  • आजतक एक्सिस माई इंडिया के सर्वे ने बिहार में एनडीए को 38-40 सीटें दी हैं
  • वहीं बिहार में गठबंधन को 0-2 ही सीटें दी हैं

ABP ने अपने एग्जिट पोल में किसी को बहुमत नहीं

(फोटो: क्विंट हिंदी)

झारखंड में बीजेपी को मिल रही हैं 8 सीटें

  • ABP NEWS सर्वे में झारखंड की 8 सीटों पर एनडीए जीत रही है.
  • वहीं 6 सीटों पर यूपीए को जीत मिल रही है.

साल 2014 में बीजेपी ने 14 में से 12 सीटें बीजेपी ने जीती थी लेकिन इस साल कांग्रेस और जेएमएम के गठबंधन के बाद ये बीजेपी का समीकरण बिगड़ता दिख रहा है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को जा रही है 16 सीटें- ABP NEWS

  • एबीपी के सर्वे में पश्चिम बंगाल की 42 सीट में से टीएमसी को 24 सीटें मिल रही है. यानी टीएमसी को 10 सीटों का नुकसान हो रहा है.
  • पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 16 सीटें मिल रही हैं. इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को पश्चिम बंगाल में 14 सीटों बड़ा फायदा मिल रहा है.
  • बची हुई 2 सीटें एबीपी ने कांग्रेस को दी हैं वहीं सीपीएम को 1 भी सीट नहीं दी है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

Exit Poll 2019: ABP NEWS के सर्वे में बिहार मेंं एनडीए की बहार

  • एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में बीजेपी को 17 और जेडीयू को 11 सीटें मिल सकती हैं जबकि एलजेपी के खाते में 6 सीटें जाने का अनुमान है.
  • आरजेडी को 3 कांग्रेस को 2 और आरएलएसपी के खाते में 1 सीट जा रही है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

Exit Poll 2019: न्यूज 18 के सर्वे में बिहार में ए्नडीए को बढ़त

  • न्यूज18 ने बिहार की 40 सीटों के सर्वे में एनडीए के खाते में 34-36 सीटें और गठबंधन के खाते में 4-6 सीटें जा रही हैं.
  • वहीं झारखंड में एनडीए के खाते में 10 सीट और यूपीए के खाते में 4 सीट दे रहा है.
  • न्यूज 18 ने पश्चिम बंगाल की 42 सीटों के सर्वे में टीएमसी को 36-38 सीट, बीजेपी को 3-5 सीट और कांग्रेस को 0-1 सीट दे रहा है लेकिन सीपीएम को 1 भी सीट नहीं जा रही है.

Exit Poll 2019: बिहार में NDA 33 और गठबंधन को सिर्फ 7 सीट

लोकसभा चुनावों के लिए मतदान पूरे हो गए हैं. बिहार में एनडीए की स्थिति बरकरार है. सी वोटर ने बीजेपी और उसके सहयोगियों को 33 सीटें दी हैं. वहीं गठबंधन को 7 सीटें दे रही हैं. साल 2014 के चुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 31 सीटें मिली थी जबकी जेडीयू अलग लड़ी थी और उसके खाते में 2 सीट आई थी. 2014 में आरजेडी को 4, कांग्रेस को 2 और एनसीपी को 1 सीट मिली थी.

  • बिहार में एनडीए को 48.7 फीसदी वोट शेयर के साथ मिल रही हैं 33 सीटें
  • गठबंधन को 38.9 फीसदी वोट मिल रहे हैं लेकिन सीटें सिर्फ 7 आ रही हैं
  • अन्य के खाते में 12.4 फीसदी वोट तो गए हैं लेकिन सीट एक भी नहीं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

Exit Poll 2019: झारखंड में UPA को बढ़त: C-Voter

C Voter के सर्वे में झारखंड में यूपीए को एनडीए से 2 सीटों का बढ़त बताया है. सी वोटर ने यूपीए को 8 और एनडीए को 6 सीटें दी हैं. झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी का गठबंधन है और दूसरी ओर बीजेपी, एजेएसयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. साल 2014 में बीजेपी ने झारखंड की 14 में से 12 सीटें जीती थी और बाकी की 2 सीटें जेएमएम के खाते में गई थी. लेकिन 2019 के चुनावों में हुए कांग्रेस और जेएमएम के गठबंधन के बाद बीजेपी को सीधा 6 सीटों का नुकसान बताया जा रहा है.

  • C-Voter ने झारखंड में बीजेपी को 43.1 फीसदी वोट शेयर के साथ 6 सीटें दी हैं
  • UPA को सी-वोटर ने 45.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 8 सीटें दी हैं
  • अन्य के खाते में 11.6 फीसदी वोट तो हैं लेकिन सीटें एक भी नहीं जा रही.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

Exit Poll 2019: पश्चिम बंगाल CPM का नहीं खुल रहा खाता: C-Voter

पश्चिम बंगाल की सीटों पर C-voter का सर्वे आया है. इस सर्वे में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में बड़ी बढ़त मिल रही है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 11 सीटें मिलने का अनुमान है. साल 2014 में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में 2 सीटें मिली थी. टीएमसी ने अपना वोट शेयर बरकरार रखा है लेकिन सीटों में कमी आई है. साल 2014 में टीएमसी को 34 सीटें मिली थी लेकिन इस बार C Voter ने उनको 29 सीटें दी हैं. साथ ही C Voter ने सीपीएम को एक भी सीट नहीं दी है.

  • 32.3 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ बीजेपी को मिल रही हैं 11 सीटें
  • 39.2 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ तृणमूल कांग्रेस को मिल रही हैं 29 सीटें
  • सीपीएम को पश्चिम बंगाल में 14.1 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है और सीटों के मामले में खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है
  • पश्चिम बंगाल में यूपीए को C-Voter ने 2 सीटें और 11.4 प्रतिशत वोट दिए हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

किसका होगा पटनासाहिब? बंगाल में टीएमसी से बीजेपी का मुकाबला

बिहार की हाई प्रोफाइल सीट पटनासाहिब में बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के शत्रुघ्‍न सिन्हा मैदान में हैं. 2009 और 2014 में बीजेपी के टिकट से शत्रुघ्‍न सिन्हा ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार वो कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं.

झारखंड में बीजेपी और एजेएसयू के बीच गठबंधन हैं. वहीं कांग्रेस ने जेएमएम, जेवीएम (पी), आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है.

बंगाल में बीजेपी और कांग्रेस अपने दम पर मैदान में है. वहीं राज्य की सबसे मजबूत पार्टी टीएमसी ने एमजीबी के साथ गठबंधन किया है.

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 May 2019,06:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT