Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में 57.76, झारखंड में 64.60, प. बंगाल में 74.42 फीसदी वोटिंग

बिहार में 57.76, झारखंड में 64.60, प. बंगाल में 74.42 फीसदी वोटिंग

बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में होने जा रहे चुनाव से जुड़े अपडेट

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
(फोटो:PTI)
i
null
(फोटो:PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 51 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. लोकसभा की 543 सीटों में से अब तक कुल 425 सीटों पर वोटिंग हो गई है. इनमें पहले चरण में 69.43%, दूसरे चरण में 67%, तीसरे में 66% और चौथे में 64% मतदान हुआ.

5वें चरण के तहत यूपी की 14, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर वोट डाले गए.

Phase 5 Election 2019 States Voting Live Updates

    • बिहार की 5 सीटों पर 57.76% वोटिंग
    • झारखंड की 4 सीटों पर 64.60% वोटिंग
    • पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर 74.42% वोटिंग

बिहार की इन 2 सीटों पर सबकी नजर

लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में वैसे तो बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, लेकिन पूरे देश की नजर सारण और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र पर होगी. मतदाता बिहार की राजनीति के दो दिग्गज राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान की सियासत की विरासत संभालने पर मुहर लगाएंगे. इन दोनों सीटों के परिणाम इन दोनों दिग्गजों की सियासी पैठ भी तय करेगी.

इस चुनाव में लालू प्रसाद के परिवार की परंपरागत सीट समझे जाने वाले सारण सीट से लालू की विरासत संभालने के लिए विपक्षी दल के महागठबंधन ने RJD के नेता और लालू के समधी चंद्रिका राय को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से LJP के प्रमुख रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस को अपना प्रत्याशी बनाया है.

पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर वोटिंग

पश्चिम बंगाल के 3 जिलों में फैली लोकसभा की 7 सीटों पर पांचवें फेज में मतदान होना है, जिसके लिए राज्य में तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, कांग्रेस और वाममोर्चे का घटक दल CPI(M) इन सातों सीट के मुख्य दावेदारों में शामिल हैं. इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे 83 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1,16,91,889 मतदाता करेंगे.

बिजली न होने के चलते चुनाव का बहिष्कार

पुरिलिया के बांदवान इलाके में साबर ट्राइब के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. इनका कहना है कि आज तक यहां बिजली नहीं पहुंची है. एक ग्रामीण के मुताबिक बिजली विभाग कहता है कि हमें फ्री बिजली मुहैया करवाई जाएगी, लेकिन 4 हजार रुपये देने होंगे. हम इतना पैसा कहां से लाएंगे.

कुछ इस तरह से सजा है सारण का मॉडल पोलिंग बूथ

बिहार के सारण में मॉडल पोलिंग बूथ बनाया गया है. जिसे काफी खूबसूरती से सजाया है. इस पोलिंग बूथ के बाहर रंगोली बनाई गई हैं. चुनावी रंग में रंगे हुए मटके भी रखे गए हैं.

पश्चिम बंगाल: बैरकपुर में वोट डालने पहुंचे लोग

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में लोग समय से पहले ही पोलिंग बूथ पहुंच चुके हैं. लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है. यहां महिलाएं लाइन में खड़ी होकर वोटिंग शुरू होने का इंतजार कर रही हैं.

वोट डालने पहुंचे यशवंत सिन्हा

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और उनकी पत्नी निलिमा सिन्हा वोट डालने पहुंचे हैं. सिन्हा झारखंड के हजारीबाग के पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने पहुंचे. उनके बेटे जयंत सिन्हा इस लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हैं.

पश्चिम बंगाल: हावड़ा में ईवीएम खराबी की शिकायतें

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कुछ पोलिंग बूथों पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है. ईवीएम की खराबी के चलते यहां वोटिंग नहीं हो पा रही है. यहां के पोलिंग बूथ नंबर 289/ 291/292 में ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी आई है.

8 बजे तक बिहार में 3.86 प्रतिशत वोटिंग

बिहार में सुबह 8 बजे तक 3.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. बिहार के शामली में सबसे ज्यादा 5 प्रतिशत मतदान हुआ है. लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में यहां की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है.

बीजेपी उम्मीदवार का आरोप, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया हमला

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बवाल शुरू हो चुका है. पांचवे चरण के चुनाव में अब बीजेपी उम्मीदवार पर हमला होने की खबरें हैं. बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि उन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया है, जिसमें उन्हें चोट भी आई है. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता वोटर्स को डरा धमका रहे हैं.

झारखंड: अपनी बारी का इंतजार करते कतार में लगे लोग

झारखंड के रांची में सेंट ऐने गर्ल्स हाई स्कूल के बाहर वोट डालने के लिए लाइन में खड़े लोग. यहां पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतारें लगी दिख रही हैं.

झारखंड में 105 वर्षीय महिला ने डाला वोट

झारखंड में 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. महिला को पोलिंग बूथ तक कंधे में उठाकर लाया गया. हजारीबाग के बूथ नंबर 450 में बुजुर्ग महिला ने मतदान किया.

झारखंड: केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग से बीजेपी उम्मीदवार जयंत सिन्हा वोट डालने पहुंचे. उन्होंने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. सिन्हा कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू और सीपीआई उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.

(फोटो:PTI)

लोकसभा चुनाव, बिहार: 10 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 10 बजे तक बिहार की पांचों सीटों पर 15 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बिहार के छपरा में तोड़ी गई ईवीएम,आरोपी गिरफ्तार

बिहार के छपरा में एक व्यक्ति ने पोलिंग बूथ में घुसकर ईवीएम तोड़ दी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम रंजीत पासवान बताया जा रहा है. यह घटना छपरा के पोलिंग बूथ नंबर 131 में हुई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार में सुविधाओं से लैस मॉडल पोलिंग बूथ

10 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत अपडेट

10 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत 12.73 प्रतिशत है. सुबह 10 बजे तक बिहार में 15 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 17.13 प्रतिशत और झारखंड में 13.46 प्रतिशत मतदान हुआ है.

वोटिंग के बाद वाली सेल्फी

बिहार के मुजफ्फरपुर में वोट डालने के बाद लोगों में सेल्फी लेने का खूब क्रेज दिख रहा है. यहां के पोलिंग बूथ में बने सेल्फी प्वाइंट पर लोग खूब सेल्फी ले रहे हैं. जागरुक मतदाता वाले कटआउट के पीछे खड़े होकर फोटो खिंचवाई जा रही हैं.

बिहार में 11 बजे तक 20.95 प्रतिशत वोटिंग

बिहार में 11 बजे तक कुल 20,95 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बिहार की पांच लोकसभा सीटों में से मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा 23. 58 प्रतिशत मतदान हुआ है.

देखिए वोटिंग के दौरान की कुछ झलकियां

12 बजे तक बिहार में 26.19 प्रतिशत वोटिंग

बिहार में पांचवे चरण के तहत 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. 12 बजे तक इन पांचों सीटों पर 26.19 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा 29 प्रतिशत मतदान सारण में दर्ज किया गया.

बीजेपी ने की बैरकपुर में दोबारा वोटिंग की मांग

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में दोबारा वोटिंग करने की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बैरकपुर में वोटर्स को धमकाया और उन्हें पोलिंग बूथ से भगा दिया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी वोटर्स को हिंसा कर वोट डालने से रोका.

दोपहर 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

दोपहर एक बजे तक पांचवे चरण में कुल 31.29 प्रतिशत मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में 39.55, झारखंड में 37.24 और बिहार में 24.49 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

महेंद्र सिंह धोनी ने डाला वोट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में वोट डाला. धोनी ने रांची के जवाहर विद्या मंदिर पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी रीवा भी मौजूद दिखीं.

बिहार: मंडप की तरह सजाए गए पोलिंग बूथ

तृणमूल कांग्रेस के कैंडिडेट के साथ हिंसा

(फोटो: PTI)

पश्चिम बंगाल की हावड़ा सीट से तृणमूल कांग्रेस के कैंडिडेट प्रसून बैनर्जी और उनके समर्थक मीडियो को चोट दिखाते हुए. ये चोट उन्हें एक पोलिंग स्टेशन पर हुई हाथपाई के बाद लगी. पोलिंग स्टेशन पर प्रसून बनर्जी और सुरक्षा बलों के जवान के बीत हुई हाथापाई.

मतदान, 4 बजे तक

  • बिहार- 44.08%
  • झारखंड- 58.07%
  • पश्चिम बंगाल- 63.57%

जेएमएम अध्यक्ष ने रांची में डाला वोट

(फोटो: PTI)

शाम 5 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?

  • झारखंड-63.72%
  • पश्चिम बंगाल-73.97%

Phase 5 voting in BIhar:शाम 6 बजे तक 57.86% वोटिंग

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 May 2019,06:17 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT