advertisement
देश की 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव के बाद नतीजे आ चुके हैं. NDA ने भारी बहुमत से चुनाव में जीत हासिल की है. देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी का जादू चल गया.
इस LIVE ब्लॉग में आप बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा लोकसभा चुनाव के नतीजे देख सकते हैं. जहां तक बिहार की बात है, वहां एनडीए पूरी तरह कामयाब रहा. उसे 40 में से 39 सीटें मिली हैं.
चुनाव नतीजों को लेकर क्विंट की खास चर्चा LIVE
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ओडिशा विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. प्रदेश में बीजू जनता दल अब तक 100 सीटों पर कब्जा जमा चुका है. साथ ही 12 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
विधानसभा की कुल 146 सीटों में से बीजेपी 22 सीट जीत चुकी है और 1 सीट पर उसके उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को अभूतपूर्व कामयाबी मिली है. उसने 39 सीटों पर जीत हासिल की है.
NDA में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने 100 फीसदी स्ट्राइक के साथ जीत हासिल की. उसके सभी 6 प्रत्याशी जीत गए. यही हाल बीजेपी का रहा है, जहां उसके सभी 17 प्रत्याशी विजयी हुए.
लोकसभा चुनाव में बिहार में सबसे करारा झटका महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को लगा है. उसका सूपड़ा साफ हो गया है.
वहीं कांग्रेस को केवल किशनगंज सीट से ही संतोष करना पड़ा.
झारखंड में बीजेपी और उसकी सहयोगी आजसू ने 14 में से 12 सीटों पर लगभग कब्जा कर लिया है. वहीं कांग्रेस और जेएमएम ने 2 सीटों पर बढ़त बना रखी है.
बिहार के ताजा रुझानों में एनडीए ने 40 में 37 सीटों पर अपनी बढ़त बना ली है. बीजेपी 16 सीट, जेडीयू 15 सीट और एलजेपी 6 सीटों पर आगे है. वहीं गठबंधन महज 3 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए हैं जिसमें से 2 पर आरजेडी और 1 पर कांग्रेस आगे है.
पश्चिम बंगाल के ताजा रुझानों में बीजेपी पिछड़ रही है. ताजा रुझानों में बीजेपी 16 सीटों पर आगे है और टीएमसी 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लोकसभा की 14 सीटों में से 11 पर आगे चल रहा है, जबकि विपक्षी गठबंधन पिछड़ता हुआ दिख रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री और JMM अध्यक्ष शिबू सोरेन BJP के सुनील सोरेन से 17,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री और JVM-P के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी BJP की अन्नपूर्णा देवी से 70,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और खूंटी से BJP उम्मीदवार अर्जुन मुंडा कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा से 600 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.
कोलकाता में बीजेपी दफ्तर पर जश्न हो रहा है. वहां जमा हुए लोग 'हर-हर मोदी, हर घर मोदी' के नारे लगा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर जीतने वाले उम्मीदवाररों को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ''जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई. लेकिन जो हारे हैं, वो हारे हुए नहीं हैं. हम पूरा विश्लेषण करेंगे और उसके बाद अपने विचार रखेंगे. गिनती पूरी हो जाने दें और एक बार वीवीपैट से भी मिलान हो जाने दें.''
बिहार की 40 में से 38 सीटों पर NDA उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार 2 सीटों पर आगे हैं. BJP और JDU के उम्मीदवार 16-16 सीटों पर आगे चल रहे हैं. NDA में शामिल LJP के उम्मीदवार 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
दूसरी ओर RJD उम्मीदवार जहानाबाद और पाटलिपुत्र सीट से आगे चल रहे हैं.
बीजेपी के पश्चिम बंगाल इंचार्ज कैलाश विजयवर्गीय ने क्विंट से बात करते हुए कहा कि ममता सरकार 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले ही गिर जाएगी.
ओडिशा विधानसभा चुनाव में BJD 94 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि BJP 28 सीटों पर बढ़त बनाए है. कांग्रेस 12, CPI-M, JMM और निर्दलीय उम्मीदवार 1-1 सीट पर आगे हैं.
ओडिशा में लोकसभा की 21 और विधानसभा की 146 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में बीजेपी लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) विधानसभा सीटों पर आगे है.
इन लोकसभा सीटों में BJP के ढेकानाल से उम्मीदवार रुद्र नारायण पाणि, बलांगीर से उम्मीदवार संगीता सिंहदेव और नबरंगपुर से उम्मीदवार बलभद्र माझी आगे चल रहे हैं. BJP प्रत्याशी अपराजिता सारंगी भुवनेश्वर में आगे चल रही हैं.
BJD की प्रमिला बिसोई, असका लोकसभा सीट पर आगे हैं.
BJD ने 8 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि BJP 4 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर है.
वोटों की गिनती के शुरुआती रुझानों में झारखंड की 14 में से 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. मुख्य विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन दुमका की अपनी परंपरागत सीट से पीछे चल रहे हैं. उनके सहयोगी झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कोडरमा सीट से पीछे चल रहे हैं.
बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के कैंडिडेट शत्रुघ्न सिन्हा फिलहाल उनसे पिछड़ रहे हैं.
बिहार में NDA वोटों की गिनती में इस वक्त 13 सीटों पर आगे चल रहा है.
बिहार की बेगूसराय सीट पर बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं. CPI के कैंडिडेट कन्हैया कुमार फिलहाल उनके पिछड़ रहे हैं.
झारखंड में अबकी बार किस पार्टी का पलड़ा भारी होगा, ये देखना भी दिलचस्प होगा. 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के दम पर बीजेपी ने झारखंड की 14 में से 12 लोकसभा सीटें जीती थीं. तब कांग्रेस ने 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसका खाता भी नहीं खुला था.
ओडिशा में 11 अप्रैल से 4 चरणों में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ-साथ कराए गए. राज्य की 21 लोकसभा और 147 विधानसभा सीटों पर 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को 4 फेज में वोट डाले गए.
पश्चिम बंगाल की ओर भी हर किसी की नजर है. पश्चिम बंगाल उन 3 राज्यों में शामिल है, जहां सभी 7 फेज में लोकसभा चुनाव कराए गए.
पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल को 2, 18 अप्रैल को 3, 23 अप्रैल को 5, 29 अप्रैल को 8, छह मई को 7, 12 मई को 8 और 19 मई को 9 सीटों पर मतदान कराए गए.
राज्य की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 32 पर अभी तृणमूल कांग्रेस काबिज है.
बिहार में वोटों की गिनती तय वक्त पर 8 बजे शुरू होने वाली है और हर किसी को रिजल्ट का इंतजार है.
बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में मतदान कराए गए. राज्य में लोकसभा चुनाव के मतदान का पहला फेज 11 अप्रैल को हुआ, जबकि 7वां और अंतिम फेज का चुनाव 19 मई को हुआ.
Published: 23 May 2019,06:02 AM IST