मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP ने माना नमो टीवी उसका, पर PM ने जानकारी होने से किया था इनकार

BJP ने माना नमो टीवी उसका, पर PM ने जानकारी होने से किया था इनकार

बीजेपी ने पहली बार खुले तौर  पर माना कि नमो टीवी वही चला रही है

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
बीजेपी आईटी सेल चला रही नमो टीवी
i
बीजेपी आईटी सेल चला रही नमो टीवी
(फोटो: Erum Gour/Quint)

advertisement

पहली बार आधिकारिक तौर पर बीजेपी ने मान लिया है कि नमो टीवी चैनल उसी का है. बीजेपी आईटी सेल के  चीफ अमित मालवीय ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ये बात मानी है. याद दिला दें एबीपी न्यूज चैनल से इंटरव्यू के दौरान जब पीएम नरेंद्र मोदी से इस चैनल के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इस चैनल के बारे में कोई जानकारी होने से ही इनकार कर दिया था.

नमो टीवी नमो ऐप का एक फीचर है जिसे बीजेपी आईटी सेल चला रही है. पार्टी ने DTH पर स्लॉट ले रखे हैं.
अमित मालवीय, हेड, बीजेपी आईटी सेल

मालवीय का बयान पीएम मोदी पर बनी बायोपिक पर बैन के बाद आया है. बता दें कि नमो टीवी पर चौबीस घंटे पीएम मोदी के भाषण और  रैलियों की कवरेज दिखाई जाती है. ये चैनल 31 मार्च को लॉन्च हुआ है.

नमो टीवी बैन पर बोले अमित

मोदी बायोपिक पर रोक लगाने के अपने आदेश में आयोग ने कहा है, "किसी भी राजनीतिक पार्टी या उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति की जीवनी आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू रहने के दौरान सिनेमेटोग्राफ सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नहीं दिखाई जा सकती. इसके साथ ही आयोग ने किसी एक उम्मीदवार के पोस्टर या प्रचार सामग्री के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर दिखाने पर भी पाबंदी लगाई है. इस लिहाज से इसे नमो टीवी पर भी बैन का आदेश माना जा रहा है. जब इस बारे में अमित मालवीय से पूछा गया तो उन्होंने कहा - अभी तक हमें चुनाव आयोग का सर्कुलर नहीं मिला है, हम उसे देखेंगे फिर जवाब देंगे’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नमो टीवी पर विवाद

नमो टीवी किसी कानून के तहत नहीं चल रहा लेकिन ये किसी कानून का उल्लंघन भी नहीं कर रहा. दरअसल ये चैनल सैटेलाइट चैनलों की लिस्ट में नहीं है. इसे न्यूज नहीं विज्ञापन का चैनल बताया जा रहा है. इसलिए ये सैटेलाइट चैनलों के लिए बने कानून के तहत कवर नहीं होता. लेकिन इन तकनीकि बातों को दरकिनार कर दें तो ये शुद्ध रूप से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का काम कर रहा है. अमित मालवीय ने अब माना है कि ये बीजेपी का ही चैनल है लेकिन टाटा स्काई ने पहले ही बताया था कि इस चैनल के लिए कंटेंट बीजेपी इंटरनेट के जरिए भेज रही है. ऐन चुनाव के वक्त चौबीस घंटे बीजेपी का प्रचार कर रहे इस चैनल के खिलाफ विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. इसके बाद आयोग ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से भी जवाब मांगा था.

पीएम मोदी ने नमो टीवी पर क्या कहा था

एबीपी न्यूज पर प्रसारित हुए पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू में नमो टीवी पर भी सवाल पूछा गया था। तब पीएम मोदी ने इस चैनल के बारे में जानकारी होने से मना किया था.

हां कुछ लोग चला रहे हैं, मैंने देखा नहीं है, मुझे समय कहां मिलता है. लेकिन इस चैनल से जुड़े विवादों पर एंकर्स ने कोई काउंटर सवाल नहीं किया.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

कानून में दरारों का इस्तेमाल कर ऐन चुनावों के वक्त एक चैनल पर चौबीसों घंटे एक पार्टी का प्रचार नैतिकता के नजरिए से सही नहीं कहा जा सकता. इस चैनल के पीछे बीजेपी का हाथ है, शायद पार्टी ये बात जनता से छिपाना चाहती थी लेकिन अमित मालवीय के बयान के बाद सबकुछ जगजाहिर हो गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Apr 2019,11:09 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT