advertisement
पहली बार आधिकारिक तौर पर बीजेपी ने मान लिया है कि नमो टीवी चैनल उसी का है. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ये बात मानी है. याद दिला दें एबीपी न्यूज चैनल से इंटरव्यू के दौरान जब पीएम नरेंद्र मोदी से इस चैनल के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इस चैनल के बारे में कोई जानकारी होने से ही इनकार कर दिया था.
मालवीय का बयान पीएम मोदी पर बनी बायोपिक पर बैन के बाद आया है. बता दें कि नमो टीवी पर चौबीस घंटे पीएम मोदी के भाषण और रैलियों की कवरेज दिखाई जाती है. ये चैनल 31 मार्च को लॉन्च हुआ है.
मोदी बायोपिक पर रोक लगाने के अपने आदेश में आयोग ने कहा है, "किसी भी राजनीतिक पार्टी या उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति की जीवनी आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू रहने के दौरान सिनेमेटोग्राफ सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नहीं दिखाई जा सकती. इसके साथ ही आयोग ने किसी एक उम्मीदवार के पोस्टर या प्रचार सामग्री के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर दिखाने पर भी पाबंदी लगाई है. इस लिहाज से इसे नमो टीवी पर भी बैन का आदेश माना जा रहा है. जब इस बारे में अमित मालवीय से पूछा गया तो उन्होंने कहा - अभी तक हमें चुनाव आयोग का सर्कुलर नहीं मिला है, हम उसे देखेंगे फिर जवाब देंगे’
नमो टीवी किसी कानून के तहत नहीं चल रहा लेकिन ये किसी कानून का उल्लंघन भी नहीं कर रहा. दरअसल ये चैनल सैटेलाइट चैनलों की लिस्ट में नहीं है. इसे न्यूज नहीं विज्ञापन का चैनल बताया जा रहा है. इसलिए ये सैटेलाइट चैनलों के लिए बने कानून के तहत कवर नहीं होता. लेकिन इन तकनीकि बातों को दरकिनार कर दें तो ये शुद्ध रूप से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का काम कर रहा है. अमित मालवीय ने अब माना है कि ये बीजेपी का ही चैनल है लेकिन टाटा स्काई ने पहले ही बताया था कि इस चैनल के लिए कंटेंट बीजेपी इंटरनेट के जरिए भेज रही है. ऐन चुनाव के वक्त चौबीस घंटे बीजेपी का प्रचार कर रहे इस चैनल के खिलाफ विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. इसके बाद आयोग ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से भी जवाब मांगा था.
एबीपी न्यूज पर प्रसारित हुए पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू में नमो टीवी पर भी सवाल पूछा गया था। तब पीएम मोदी ने इस चैनल के बारे में जानकारी होने से मना किया था.
कानून में दरारों का इस्तेमाल कर ऐन चुनावों के वक्त एक चैनल पर चौबीसों घंटे एक पार्टी का प्रचार नैतिकता के नजरिए से सही नहीं कहा जा सकता. इस चैनल के पीछे बीजेपी का हाथ है, शायद पार्टी ये बात जनता से छिपाना चाहती थी लेकिन अमित मालवीय के बयान के बाद सबकुछ जगजाहिर हो गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Apr 2019,11:09 AM IST