advertisement
आजमगढ़ लोकसभा सीट से अखिलेश यादव के नामांकन के बाद अब बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. लेकिन नामांकन दाखिल करने के ठीक बाद उन्होंने अपने विपक्षी उम्मीदवार अखिलेश यादव को मैदान छोड़ने की नसीहत दे डाली. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ''अखिलेश भैया आप गलतफहमी में हैं.''
नरहुआ ने नामांकन के बाद जोशीले अंदाज में अखिलेश यादव को टक्कर देने की बात कही. उन्होंने कहा, ''यह राष्ट्रवाद का चुनाव है, इसीलिए मैं अखिलेश भैया से कहता हूं कि अभी भी वक्त है, मैदान छोड़कर भाग जाइए. आजमगढ़ की जनता तय कर चुकी है कि किसकी जीत होगी.''
निरहुआ ने कहा, ''आजमगढ़ की जनता उसे ही वोट देना पसंद करेगी, जो अगला पीएम बनने जा रहा है, इसीलिए जनता समझती है कि आपको वोट देने से कुछ भी नहीं मिलेगा.''
आमतौर पर देखा जाता है कि जब कोई जाना-माना चेहरा नामांकन दाखिल करने जाता है, तो किसी ट्रक या खुली गाड़ी का इस्तेमाल करता है. लेकिन निरहुआ ने अपने ही अंदाज में नामांकन स्थल में एंट्री मारी. निरहुआ रिक्शा चलाकर नामांकन करने पहुंचे. यहां उनके साथ लालगंज लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी उम्मीदवार नीलम सोनकर भी मौजूद थीं.
इससे पहले भी टिकट मिलने के बाद निरहुआ ने अपनी जीत का दावा ठोका था. उन्होंने कहा था, ''आजमगढ़ में लोग चुनाव जीतने के लिए आते हैं और जीतकर निकल जाते हैं. ऐसे थोड़े ही चलेगा. हम पूर्वांचल के हैं. हम लोगों का सपना है कि हमारा आजमगढ़ भी बने और संवरे ताकि दुनिया देखे. अब जो लोग खाली जीतने आते हैं, उन्हें तो भगाना ही पड़ेगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Apr 2019,07:51 AM IST