Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP प्रत्याशी ने कहा- यूपी से लोग बुलाकर हत्या करा दूंगी

BJP प्रत्याशी ने कहा- यूपी से लोग बुलाकर हत्या करा दूंगी

पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रत्याशी ने सरेआम दी तृणमूल कार्यकर्ताओं को धमकी

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
घाटाल से बीजेपी उम्मीदवार ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को दी जान से मारने की धमकी
i
घाटाल से बीजेपी उम्मीदवार ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को दी जान से मारने की धमकी
फोटो : द क्विंट

advertisement

पश्चिम बंगाल में घाटाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भारती तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रही हैं. भारती ये कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि अगर ज्यादा स्मार्ट बने तो यूपी से लोगों को बुलवा कर मरवा देंगी. भारती घोष आईपीएस अफसर रह चुकी हैं और एक जमाने में ममता बनर्जी की करीबी मानी जाती थीं

भारती घोष ने ये धमकी ममता के उस बयान के थोड़ी देर बाद ही दी जिसमें उन्होंने भारती को सीमा नहीं लांघने की चेतावनी दी थी. वीडियो में भारती कह रही हैं-

तुम लोगों को वोट देने से मना कर रहे हो. जाओ अपने घर के अंदर और ज्यादा स्मार्ट मत बनो. तुम्हें छुपने की कोई जगह नहीं मिलेगी. मैं तुम्हें घर से निकालकर जान से मार दूंगी. मैं यूपी से एक हजार लोग लाऊंगी, जो तुम्हें घर में घुसकर सबक सिखाएंगे
भारती घोष, बीजेपी नेता

चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी

चुनाव आयोग ने इस वीडियो का खुद संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.  तृणमूल कांग्रेस के सीनियर नेता  पार्थट चटर्जी ने भी कहा है कि पार्टी इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. बता दें कि धमकी की इस घटना के कुछ देर पहले ही वेस्ट मिदानापुर की एक रैली में ममता बनर्जी ने बिना भारती का नाम लिये कहा था कि वो सीमा न पार करें नहीं तो गिरफ्तार कर ली जाएंगी.

बीजेपी ने यहां से दो उम्मीदवार उतारे हैं. एक महिला और एक पुरुष. महिला पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लग चुके हैं. ये दोनों हमारे प्रत्याशियों को गाली दे रहे हैं. मैं उनसे इतना ही कहूंगी कि मुझे मुंह खोलने पर मजबूर मत कीजिए. पुलिस अफसर रहते हुए जो मैसेजेस आपने मुझे किए थे अगर मैंने वो जनता को दिखा दिए तो फिर कुछ कहने की जरूरत नहीं रह जाएगी.
<b>वेस्ट मिदनापुर में ममता का भाषण</b>
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भारती घोष को दी थी चेतावनी(फोटो : द क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ममता ने रैली में ये भी कहा कि - ‘अगर हम आपको गिरफ्तार करना चाहते तो मामले दर्ज करते. सुप्रीम कोर्ट ने आपकी गिरफ्तारी पर एक केस में रोक लगा रखी है, लेकिन आपके खिलाफ कई केस हैं. फिर भी हमने कुछ नहीं किया, आपको चुनाव लड़ने दिया, क्योंकि हम शराफत नहीं भूले हैं. इसलिए मर्यादा मत तोड़िए.’

भारती की धमकी सामने आने के बाद घाटाल से तृणमूल उम्मीदवार देव ने कहा है कि - मेरी नजर में भारती दी की बड़ी इज्जत थी लेकिन अब वो खत्म हो गई. यहां की जनता भारती को करारा जवाब देगी.

कौन हैं भारती घोष

भारती घोष ने इसी साल 4 फरवरी को बीजेपी ज्वाइन की थी. घोष पर पहले भी पुलिस कर्मियों और विरोधी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी के आरोप लग चुके हैं. भारती वेस्ट मिदनापुर की 6 साल तक एसपी रह चुकी हैं. फिर उनका ट्रांसफर थर्ड बटालियन की कमांडेंट के तौर  पर कर दिया गया. एसपी से कम रैंक के ओहदे पर जाते ही भारती घोष ने इस्तीफा दे दिया था. चुनाव आयोग ने 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले उनका ट्रांसफर कर दिया था. हालांकि चुनावों के बाद उन्हें फिर से वेस्ट मिदनापुर की एसपी बनाया गया था. भारती को 2014 में सर्विस मेडल भी मिल चुका है. 2018 में भारती के खिलाफ उगाही के एक मामले में वारंट जारी हो चुका है. घाटाल सीट पर 12 मई को छठे चरण में मतदान है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 May 2019,12:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT