advertisement
चुनाव आयोग के नोटिस के बाद भी मेनका गांधी वोटर्स को धमकी देने से बाज नहीं आ रही हैं. अब उन्होंने एक बार फिर वोटर्स को चेतावनी दी है कि जो बीजेपी को ज्यादा वोट करेगा, उसका काम सबसे पहले किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी ने इस बार वोटर्स का ग्रेडिंग सिस्टम तक बता दिया है. उन्होंने बीजेपी को वोट देने के आधार पर ए ग्रेड से लेकर सी ग्रेड तक का पैमाना बनाया है.
मेनका ने वोट देने वाले लोगों का ग्रेडिंग सिस्टम तैयार कर दिया है. उन्होंने एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि जिस भी गांव से उन्हें 80 प्रतिशत वोट मिलेंगे उसे ए ग्रेड दिया जाएगा. जिस गांव से 60 प्रतिशत वोट मिलेंगे उसे बी ग्रेड और जिस गांव से 50 प्रतिशत तक वोट मिलेंगे उसे सी ग्रेड की कैटगरी में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस गांव से 50 प्रतिशत से भी कम वोट मिलेंगे उसे डी ग्रेड में रखा जाएगा. मेनका गांधी ने कहा कि सबसे पहले ए ग्रेड वालों का काम होता है. उसके बाद बी ग्रेड वालों का फिर अंत में सी वालों का.
इससे पहले मेनका गांधी मुस्लिम वोटर्स को भी ऐसी ही चेतावनी दे चुकी हैं. उन्होंने सुल्तानपुर में अपनी एक चुनावी सभा में साफ-साफ कह दिया था कि अगर मुसलमान उन्हें वोट नहीं देंगे तो वह उनका काम नहीं करेंगी. बीजेपी नेता ने यहां कहा था कि वह ये चुनाव जीत चुकी हैं. वह मुसलमानों के वोट के बगैर भी जीत रही हैं. लेकिन कल अगर मुसलमान काम के लिए आएंगे तो सोचिए मेरा रिएक्शन क्या होगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Apr 2019,09:56 AM IST